logo

लोनी में खुले नालों पर लगेगा ढक्कन, गौरक्षा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन

लोनी। क्षेत्र में खुले नालों की वजह से आए दिन गौमाताओं के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी समस्या को लेकर बुधवार को गौरक्षा दल के उपाध्यक्ष रवि धामा ने अपनी टीम के साथ लोनी उपजिलाधिकारी दीपक सिंघनवाल को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि दिल्ली-सहारनपुर रोड समेत लोनी की कई सड़कों पर बने नाले अधिकांश जगह खुले पड़े हैं, जिनमें रोजाना कई गायें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रही हैं। कई मामलों में उपचार के बावजूद गौमाताओं की मौत हो जाती है, जो सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है।रवि धामा ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए जाएँ कि सभी खुले नालों को जल्द से जल्द ढकने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो गौरक्षा दल के सदस्य मिलकर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।इस पर उपजिलाधिकारी दीपक सिंघनवाल ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि क्षेत्र में कोई भी नाला ऐसी अवस्था में न रहे जिसमें पशु गिरकर घायल हों।

1
897 views