
“टॉइलेट 25” अभियान के अंतर्गत पीथमपुर में 04 आकांक्षी शौचालय विकसित कर बनाए गए गरिमा शौचालय (पिंक टॉइलेट)
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 06 नवम्बर 2025 से 19 नवम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में “टॉइलेट 25 अभियान” संचालित किया गया। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद् पीथमपुर द्वारा अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला, नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह तथा स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपेश कुमार सूर्या के नेतृत्व में निकाय क्षेत्र के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों में विशेष स्वच्छता एवं सुधार गतिविधियाँ चलाई गईं।
अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ
FACES मानकों का पालन
अभियान अवधि में शौचालयों के संचालन, उपयोगकर्ता सुरक्षा, रोशनी, स्वच्छता, पानी की उपलब्धता, कचरा निपटान, सैनिटरी सुविधाएँ, दिव्यांग फ्रेंडली एक्सेस आदि को FACES मापदंडों के अनुरूप दुरुस्त किया गया।
स्वयं सहायता समूह की महिला टीम द्वारा सतत निगरानी
नगर पालिका द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक विशेष दल गठित किया गया, जिसने प्रतिदिन सभी सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता, सुरक्षा एवं संचालन की निगरानी की।
ODF++ चेकलिस्ट आधारित सर्वे
सभी शौचालयों का ODF++ मानकों के आधार पर विस्तृत सर्वे किया गया।
सर्वे में जहाँ भी सुधार की आवश्यकता पाई गई, वहाँ—
मरम्मत कार्य
दरवाज़े/ताले बदलना
सफाई उपकरण उपलब्ध कराना
सैनिटरी डिस्पोज़ल की व्यवस्था
टाइल्स/पेंटिंग
वेंटिलेशन सुधार
सहित सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण किए गए।
स्वच्छता कर्मियों एवं केयरटेकर का प्रशिक्षण
अभियान के दौरान शौचालय केयरटेकरों को
मशीनों के उपयोग
सैनिटरी डिस्पोज़ल
दैनिक रिकॉर्ड मेनटेनेंस
आपातकालीन सुरक्षा प्रोटोकॉल
के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
विश्व शौचालय दिवस पर विशेष पहल : 04 गरिमा शौचालय (पिंक टॉइलेट) का शुभारंभ
विश्व शौचालय दिवस, दिनांक 19 नवम्बर 2025 को नगर पालिका पीथमपुर द्वारा शहर के 04 आदर्श शौचालयों को उन्नत कर गरिमा शौचालय (पिंक टॉइलेट) के रूप में विकसित किया गया।
इन शौचालयों में महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
गरिमा शौचालय (पिंक टॉइलेट) की विशेषताएँ
महिला केयरटेकर की उपलब्धता
सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
सैनिटरी डिस्पोज़ल मशीन
सफाई एवं सुरक्षा का प्रतिदिन रिकॉर्ड
ब्रेस्टफीडिंग/चेंजिंग रूम सुविधाएँ
गुलाबी थीम से सुसज्जित सुरक्षित वातावरण
गूगल मैप में शौचालय की उपलब्धता
सोलर आधारित लाइटिंग
सुरक्षा संबंधित समस्या हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति
विशेष रूप से महिलाओं/किशोरियों के लिए सुरक्षित प्रतीक्षा क्षेत्र
इन गरिमा शौचालयों को पिंक टॉइलेट के सभी मापदंडों के अनुरूप सौंदर्यीकरण, मरम्मत एवं संचालन सुधार कर विकसित किया गया।
अभियान का निरीक्षण एवं जनभागीदारी
अभियान के दौरान नगर पालिका टीम द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की गई। नागरिकों को शौचालयों के सही उपयोग, स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए
इंटरैक्टिव बैठकों
स्थानीय भ्रमण
सफाई जागरूकता संदेशों
का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति
आज विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में
नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पप्पू असोलिया.वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री पप्पू पटेल.श्री देवेंद्र शर्मा (लालू),नगर पालिका के अन्य जनप्रतिनिधि, स्वच्छता सहयोगी संस्था टीम डिवाइन से पीथमपुर मैनेजर श्री प्रभात सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पंकज परिहार, श्री आशीष द्विवेदी, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सज्जन पटेल, श्री सचिन मौर्य, श्री रवि परिहार, सुलभ सुपरवाइजर श्री रणधीर सिंह, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गरिमा शौचालयों का निरीक्षण किया और नगर पालिका के प्रयासों की सराहना की।
नगर पालिका का संकल्प
नगर पालिका पीथमपुर स्वच्छता, सुरक्षा और सार्वजनिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है।
भविष्य में भी इसी प्रकार के सुधारात्मक कार्य प्राथमिकता से किए जाते रहेंगे ताकि पीथमपुर स्वच्छता और गरिमा के मानकों का अग्रणी नगर बना रहे।