logo

दादा कुशाल सिंह दहिया जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

खानपुर कलां -19 नवंबर। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग व डीन स्टूडेंट वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में दादा कुशाल सिंह दहिया जी के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना मलिक ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएट डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जगदीश सिंगला, , ने छात्राओं को दादा कुशाल सिंह दहिया जी के बलिदान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे वीर पुरुषों के बलिदान की कथा समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की आवश्यकता है।

डॉ. अर्चना मलिक ने अपने संबोधन में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान तथा उनके पावन शीश को सुरक्षित रखने के लिए दादा कुशाल सिंह दहिया द्वारा दिए गए असाधारण बलिदान का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक प्रसंग विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा देते हैं, बल्कि उन्हें हमारी सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ते हैं।

कार्यक्रम में असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. कृतिका दहिया , असिस्टेंट डायरेक्टर, सुभाषिनी देवी चेयर डॉ. राजेश हुड्डा सहित इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्राध्यापक डॉ. शीतल, डॉ. सुमेर और डॉ. मोनिका उपस्थित रहीं।

फोटो कैप्शन ;- 02 कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी व अतिथि।

0
35 views