गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
दौसा,महवा ग्रामीण
महवा क्षेत्र के गांव बड़ागांव खेड़ला बुजुर्ग में आज श्रद्धा, आस्था और संस्कृति से ओतप्रोत एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सुबह के शांत वातावरण में महिलाएँ रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा पहने, सिर पर पवित्र जल से भरे कलश रखकर कतारबद्ध रूप से चल रही थीं। पुरुष, युवा और बुजुर्ग सभी हाथों में पूजा की थाली, नारियल, ध्वज और तुलसी दल लिए हुए यात्रा में सम्मिलित थे। सड़क के दोनों ओर ग्रामीण जन समुदाय श्रद्धा से खड़ा होकर कलश यात्रा का स्वागत कर रहा था। जय-जयकार, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि वातावरण को और भी पावन बना रही थी।इस कलश यात्रा का उद्देश्य गाँव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ का संकेत देना था। यात्रा के दौरान धार्मिक उत्साह, सामुदायिक एकता, ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। लोग भगवान की कथाओं को सुनने, आध्यात्मिक ऊर्जा पाने और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए उत्साहित दिखे।
सुबान खान
महवा,दौसा,राजस्थान