logo

रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एबीवीपी बौंसी नगर इकाई ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

बौंसी से समाचार रिपोर्ट

रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर एबीवीपी बौंसी नगर इकाई ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

बौंसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बौंसी नगर इकाई की ओर से आज वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वीरांगना के अदम्य साहस, देशभक्ति और पराक्रम को याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया।

नगर सह मंत्री नंदकिशोर मिश्रा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमर ज्योति हैं, जिनका त्याग, समर्पण और शौर्य आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन संघर्ष और उनके राष्ट्रप्रेम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी वीरांगना की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

पेशकर्ता :
नंदकिशोर मिश्रा
नगर सह मंत्री, ABVP बौंसी
प्रेस रिपोर्टर

5
389 views