logo

RN NEWS CG गिरसा, छिंद और भोजपुर में मंडी कर्मियों ने अवैध धान जब्त की

RN NEWS CG गिरसा, छिंद और भोजपुर में मंडी कर्मियों ने अवैध धान जब्त की

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 नवंबर 2025/सारंगढ़ तहसील के ग्राम भोजपुर में मंडी के पंजीकृत फर्म गोगाजी ट्रेडर्स के गोदाम परिसर में धान मात्रा 130 बोरी (52 क्विंटल) एवं ग्राम छिंद में यश ट्रेडर्स के गोदाम परिसर में धान मात्रा 115 बोरी (46 क्विंटल) अवैध भंडारित होने के कारण मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया। जांच दल में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव उपनिरीक्षक अंजू दिनकर प्रीति तिर्की एव डी के साहू, जगदीश बरेठ शामिल रहे। इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम गिरसा निवासी भगतराम साहू के प्रतिष्ठान में मंडी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा जांच पर 50 बोरी धान वजन 20 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित कर रखा पाया गया, जिसे मंडी अधिनियम द्वारा जप्त करने की कार्यवाही की गई।

13
1028 views