logo

"ग्राम चारपारा में शुरू हुई 30 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन।"

"उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सभापति मनोज सक्सेना, डॉ. परमेश्वर लहरे, उपसरपंच तुलेश्वर भारद्वाज, पंच मुकेश मिरी, पंच तुलसी कुर्रे, पंच प्रेम जांगड़े और पंच दिनेश भारती उपस्थित रहे।

साथ ही उमा शंकर भारती, रिटायर्ड आर्मी सदस्य दिलसिंह भारती, बीजेपी प्रतिनिधि बजरंग भारती और पुलिस अधिकारी वीरेन्द्र सांडील, पप्पू अजगल्ले भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी भाग लेंगे और इसे गांव के खेल विकास और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है।"

आईमा मीडिया छत्तीसगढ़ के लिए यादुशरण जांगड़े की रिपोर्ट ‌।

5
230 views