logo

1 बजे की बड़ी खबरें.............


➡लखनऊ-लखनऊ में 24 नवंबर से धारा 163 लागू,15 जनवरी 2026 तक 53 दिनों तक रहेगी प्रभावी,शहर में पांच से अधिक लोगों के जुटने पर रोक,गुरु तेग बहादुर जयंती, क्रिसमस, नववर्ष के तहत फैसला,बिना अनुमति निर्धारित स्थल के अलावा प्रदर्शन वर्जित,विधानभवन के 1 किमी दायरे में ड्रोन शूटिंग प्रतिबंधित,पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

➡लखनऊ-शाहीन और परवेज की संपत्तियों की तलाश शुरू,NIA ने संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना किया शुरू,ATS से मिले बैंक खातों के आधार पर होगी जांच,लेनदेन के आधार पर एनआईए करेगी पूछताछ,कॉल डिटेल के आधार पर कई लोग रडार पर,शाहीन के पिता की भी जानकारी जुटाई गई,चारबाग होटल,पारा के लोगों की जानकारी जुटाई, परवेज,शाहीन की संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही,संपत्ति किसके नाम और कहां से फंडिंग,पड़ताल जारी.

➡लखनऊ-जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल में खुलासा,शाहीन की सोशल मीडिया गतिविधियां संदिग्ध- सूत्र,लिंक्डइन पर पाक, यूएई और कजाकिस्तान के संपर्क, कई पाक सेना के डॉक्टर भी जुड़े हुए पाए गए- सूत्र,शाहीन-परवेज टेलीग्राम, सिग्नल से करते थे संपर्क,दोनों भाई, बहन के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच जारी,कानपुर के 3 मेडिकल कॉलेजों के करीबियों से पूछताछ, 2013 से 2015 के डॉक्टरों, छात्रों की सूची मांगी गई,यूपी और कश्मीर के कई डॉक्टरों से पूछताछ जारी.

➡लखनऊ-कोहरे के सीजन में रेलवे ने बड़ा फैसला लिया,1 दिसंबर-28 फरवरी तक 16 मेमू-पैसेंजर ट्रेनें निरस्त,लखनऊ बरेली रूट से निकलने वाली वाली ट्रेन निरस्त,उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने जारी की आधिकारिक सूचना,लगातार बढ़ते कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित,निरस्तीकरण से दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.

➡लखनऊ-पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में अनुकंपा अदालत,18 दिसंबर को लगेगी अनुकंपा अदालत,सुबह 11 बजे मंडल कार्यालय में होगी सुनवाई,अनुकंपा नियुक्ति के इच्छुक आवेदक कर सकेंगे दावा,मृतक अक्षम, लापता रेल कर्मियों के परिजन शामिल होंगे,विधवा वारिस और आश्रित भी प्रस्तुत कर पाएंगे प्रतिवेदन,दस्तावेजों के साथ निर्धारित फार्म भरना अनिवार्य.

➡लखनऊ-रजिस्ट्री के बाद जमीन का सत्यापन 3 माह में,सत्यापन 4 साल की जगह 3 महीने में होगा,नियमों में स्टांप एवं पंजीयन विभाग का संशोधन, अवधि घटने से संपत्ति मालिकों को मिलेगी राहत,सत्यापन रजिस्ट्री होने के 3 महीने के भीतर होगा, लोगों से की जा रही वसूली के चलते लिया फैसला.

➡लखनऊ-ठाकुरगंज के कैंपल रोड पर चोरी की वारदात,शिवा रेसीडेंसी में बंद घर को बनाया निशाना,जेवरात और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ,पीतल के बर्तन, सोने-चांदी के जेवर पार किए,लैपटॉप, LED टीवी तक चोर बटोर ले गए चोर,सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दो शातिर चोर.

➡लखनऊ- रेप और SC/ST एक्ट का झूठा केस करने पर सजा,लखनऊ कोर्ट ने रिंकी को साढ़े 3 साल की सजा सुनाई,बॉयफ्रेंड की शादी दूसरी जगह होने पर करा दी थी FIR,SC/ST में सरकार से मिलने वाला पैसा वापस करें- कोर्ट,कोर्ट ने पैसा भी रिंकी से वापस लेने का आदेश दिया.

➡ग्रेटर नोएडा- नोएडा STF ने फर्जी RAW अफसर को किया अरेस्ट, ख़ुद को RAW,आर्मी ऑपरेशन अफ़सर बताता था, सुनीत कुमार के पास से कई फर्जी दस्तावेज़ बरामद, अलग-अलग नामों से कई आधार कार्ड भी बरामद, कई बैंकों के खाते समेत कई अन्य फर्जी दस्तावेज़ मिले,आतंकवादी गतिविधियों की भी STF टीम कर रही जांच, STF नोएडा ने ATS को भी दी गिरफ्तारी की सूचना, नोएडा STF ने सूरजपुर थाना क्षेत्र से की अरेस्टिंग.

➡ग्रेटर नोएडा- टेरर फंडिंग केस में एटीएस ग्रेनो पहुंची,एटीएस ने कंपनी में दस्तावेज खंगाले,औद्योगिक सेक्टर 5 पहुंची थी एटीएस,प्रिंटिंग प्रेस में भड़काऊ सामग्री छापने का मामला,टीम ने 2 घंटे तक दस्तावेज खंगाल, पूछताछ की,बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी पनाह देने का आरोप,कंपनी इस्तांबुल इंटरनेशनल में सामग्री का प्रकाशन,भड़काऊ सामग्री की किताबों का प्रकाशन हो रहा था,विदेश से 11 करोड़ फंडिंग होने की बात सामने आई थी.

➡रायबरेली-PWD,सेतु निगम के बीच अटका काम,ओवर ब्रिज के मरम्मत का कार्य अटका,बीते दिनों ओवर ब्रिज हुआ था क्षतिग्रस्त,आवागमन रोकने से राहगीरों को हो रही परेशानी,व्यापारियों को व्यापार में भी हो रही परेशानी,PWD ने मरम्मत न किये जाने पर लिखा पत्र,दो विभागों की रस्साकशी के बीच राहगीर परेशान,शहर के गल्लामंडी के पास ओवरब्रिज का मामला.

➡उन्नाव- अधिवक्ता बनाम पुलिस का मामला,एसपी ने दही थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर,एसपी ने अवनीश सिंह को किया लाइन हाजिर,सदर कोतवाली प्रभारी संजीव कुशवाहा को भेजा औरास, सदर कोतवाली प्रभारी बने चंद्रकान्त मिश्रा,दही थाना प्रभारी बने ज्ञानेंद्र सिंह,अधिवक्ता को जेल भेजने पर जिला जज हुए थे नाराज.

➡बरेली-नाइजीरिया,सूडान के दो छात्रों ने किया फर्जीवाड़ा,दोनों छात्रों ने किया वीजा में फर्जीवाड़ा,वीजा आवेदन के साथ लगाया फर्जी प्रमाण पत्र,रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए फर्जी प्रमाण पत्र,छात्र यूसुफ,सूडान के छात्र अयूब पर एफआईआर दर्ज,बारादरी थाने में दर्ज हुई दोनों छात्रों के खिलाफ FIR.

➡कन्नौज- एसपी से शिकायत करने गई महिला बेहोश,घायल महिला कार्यालय के बाहर हुई बेहोश,पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती,पड़ोसियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत, पीड़िता के पति ने पुलिस पर लगाए आरोप,सदर कोतवाली क्षेत्र के कूल्हापुर गांव का मामला.

➡आगरा- बी के इंटरप्राइजेज पर छापेमारी,जीएसटी की चोरी को लेकर छापेमारी,गोल्ड मोहर गुटखे के लगभग 200 बोरे मिले,बोरों की कीमत लगभग 40 लाख आंकी जा रही, एडीएम सिटी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम का छापा,जगनेर थाना क्षेत्र का मामला.

➡बरेली-जीएसटी की एसआईबी टीम ने पकड़ी GST चोरी, टीम ने पकड़ी 1 करोड़ 25 लाख की GST चोरी,फर्म मालिक अमीरुल इस्लाम के खिलाफ FIR,फर्म फर्जी आरटीसी लेकर कर रही थी GST चोरी,शाही थाने में फार्म एवीआर ट्रेडर्स पर FIR दर्ज हुई.

➡आजमगढ़-पुलिस की शातिर पिन्टू उर्फ अशोक से मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, गिरफ्तार,आरोपी पर गंभीर अपराधों में दर्ज है कई केस, अवैध असलहा, कारतूस, बाइक, चोरी की चेन बरामद,थाना कोतवाली पुलिस टीम से मोहती घाट में मुठभेड़.

➡अमेठी-क्षत-विक्षत कंकाल का होगा डीएनए टेस्ट,परिजनों ने जताई है हत्या की आशंका, 40 दिन पूर्व गायब किशोरी का है कंकाल,पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी,फुरसतगंज क्षेत्र के पूरे राजा पश्चिम निगोहां का मामला.

➡दिल्ली-दिल्ली ब्लास्ट मामले में ED की बड़ी कार्रवाई,अल फलाह यूनिवर्सिटी समूह के अध्यक्ष अरेस्ट,जवाद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया,ED ने धन शोधन के एक मामले को लेकर कार्रवाई की,PMLA 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री धामी इंद्रेश महंत हॉस्पिटल पहुंचे,पूर्व विधायक दिवाकर भट्ट का हाल जाना,स्वास्थ्य कारणों के कारण दिवाकर भट्ट भर्ती,सीएम ने डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जानकारी ली,आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देशmमुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

➡देहरादून-मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने समीक्षा बैठक ली,मुख्य सचिव ने डीरेगुलेशन पर समीक्षा बैठक ली,विभाग आवश्यक कदम तेजी से पूरे करें- आनंद,विभागीय कार्रवाई का तुरंत नोटिफिकेशन जारी होगा,केंद्र को भेजने वाले प्रस्ताव समय पर भेजने के आदेश,डीरेगुलेशन से उद्योग और निवेश को मिलेगा बढ़ावा.

10
659 views