logo

आईएएस श्री ओम प्रकाश बैरवा की पुत्री खुशबू की शादी **पूर्व मुख्यमंत्री सहित सैकड़ों राजनेता, अधिकारी और समाज जनों ने दिया आशीर्वाद।

राजस्थान में कार्यरत मात्र दो बैरवा आईएएस में से एक आईएएस श्री ओम प्रकाश बैरवा की पुत्री की शादी में कल 18 नवंबर को अनेक प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तियां शरीक हुई, इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, पुलिस महानिदेशक श्री गोविंद गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, पूर्व मंत्री श्री अशोक बैरवा, विधायक श्री सी एल प्रेमी एवं श्री राम सहाय वर्मा, पूर्व सांसद श्री आर के वर्मा, पूर्व विधायक श्री प्रशांत बैरवा, आई ए एस श्री नवीन जैन, पूर्व आई ए एस श्री ललित के पंवार, श्री बी एल जाटावत, श्री पी.सी.बैरवाल, आर ए एस हर्षित वर्मा, रोडवेज के महाप्रबन्धक प्रभु लाल बैरवा, पूर्व आरपीएस श्री अनिल गोठवाल , पूर्व कुलपति श्री प्रकाश भरतुनिया, कुलपति श्री के एल बैरवाल, बाबा बालकनाथ महाराज, डाॅक्टर सतीश सेहरा व डाॅ. बी एल. बैरवा, महेश धावनियां, मदन लाल धवन, आर एस देव, रामकिशोर बैरवा, रमेश बैरवा लेखाधिकारी, बालकिशन आकोदिया, रामदयाल बडोदिया, बी.डी. बैरवा, सहित सैकड़ो की संख्या में प्रमुख समाज जनों ने उपस्थित होकर नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया व परिवार को शुभकामनाएं दी।

63
3359 views