logo

पुलिया की जर्जर हालत पर जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने सौंपा ज्ञापन.सल्लाभाटकोट:

सल्लाभाटकोट: ग्राम सभा तिरनेली के जुड़ा तोक में स्थित पुलिया की जर्जर हालत को लेकर जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मरम्मत कार्य की मांग की है।

शैलजा चम्याल ने बताया कि शेराघाट से करीब 3 किलोमीटर पीछे जुड़ा से तिरनेली, धौलनेली, कोटा, जामडी सहित कई गांवों को जोड़ने वाला यही एकमात्र पैदल मार्ग है। कई वर्ष पूर्व बनाई गई यह पुलिया अब बेहद खराब स्थिति में पहुँच चुकी है। पुलिया के फर्श की सामग्री टूटने के साथ-साथ जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है।

ग्रामीणों ने अस्थायी व्यवस्था के तौर पर गड्ढों में पत्थर (पटाल) और लकड़ी डालकर मार्ग को चलने लायक बनाया है, लेकिन यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस मार्ग से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा मवेशी प्रतिदिन गुजरते हैं, जिसके चलते सभी को लगातार खतरे का सामना करना पड़ता है। अभिभावकों ने छोटे स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता जताई है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिया का निरीक्षण कई बार किया गया है, लेकिन वास्तविक मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पुलिया की जर्जर हालत के कारण लोग भय के साथ इसे पार करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।

जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने विभाग से अतिशीघ्र पुलिया की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

23
1561 views