logo

खबरहलचल न्यूज धान खरीद के नमी के आड़ में बिचौलियों की चांदी समर्थन मूल्य से 4 सौ 50 से कमी पर खरीद।

सरकार के समर्थन मूल्य 23सौ89₹ निर्धारित किया किसानों को खाद बीज बोआई के चलते कम दाम पर बिक्री करने पर मजबूर नहीं कटकर मिलर 10 प्रतिशत कटकर यदि खरीद किया जाएं तो भी किसानों को वाजिब मूल्य 2हजार ₹प्रति कुंटल खरीद सुनिश्चित करने का पहल सरकार के निगरानी करते हुए पहल कर किसानों के वाजिब मूल्य दिलाने का पहल जिला प्रशासन एवं मंडी अधिकारी को संज्ञान लेकर जांच खरीद बिक्री की जांच किसानों के हित में निर्णय लेने का पहल होना चाहिए।
किसानों को खाद बीज उपलब्ध एवं सुगमता से उपलब्ध कराने का पहल होना चाहिए।
मनरेगा श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को मासिक 8 दिन का कार्य योजना तैयार करते हुए रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी को कार्य योजना तैयार करते हुए श्रमिकों को रोजगार सुनिश्चित करने का पहल ग्रामपंचायत स्तर पर होना चाहिए।
कृष्ण कुमार पाठक
खबरहलचल न्यूज

21
1872 views