logo

सरपंच संघ और पत्रकार संघ विवाद पर सर्वदलीय मंच ने किया प्रेस वार्ता

बेमेतरा _19/11/2025
बेमेतरा कलेक्ट्रेट में जिले के नवागढ़ विधानसभा के सर्वदलीय संघ ने कलेक्टर रणबीर शर्मा एसपी रामकृष्ण साहू से मुलाकात किया जहां नवागढ़ जनपद क्षेत्र के सरपंच संघ द्वारा पत्रकारों के खिलाफ किए गए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले में पत्रकारों को जानकारी दिया कि सरपंच और पत्रकार दोनो लोकतंत्र के लिए जरूरी है उन्होंने कहां की गांव के विकास के लिए जहां सरपंच रीढ़ की हड्डी है तो प्रचार प्रसार और निष्पक्षता के लिए पत्रकार जरूरी है जिन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है।

सर्वदलीय मंच से विकास दीवान भाजपा नेता और श्रीमती मधु राय जिला पंचायत सदस्य ने कहा की पत्रकारों और सरपंच के बीच में कोई तीसरा तत्व है जो उन्हें आपस में लड़ा रहा है ।उसका नाम सार्वजनिक होना चाहिए।उन्होंने कहा की यह बाते सामने आ रही है कि सरपंच संघ के शिकायत में जो सरपंचों के दस्तखत है वह उनके नहीं है ।

उन्होंने कहा की यह मंच का उद्देश्य समाज में शांति आपसी भाई चारा और झूठे शिकायत इत्यादि मामले से लोगों की सहायता करना है ।

16
3987 views
  
1 shares