logo

लेने के देने 🤣🤣🤣🤣🤣

पूरा पढ़े मजा आएगा।। 😁😁🤓
एक कहावत है कि ज्यादा शाणा कौव्वा हमेशा ___ में जाकर गिरता है

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सराय जगना गांव में गुड़िया उर्फ हदीसुन और पड़ोसी जावेद के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हो गया

गुड़िया को ज्यादा रास्ता मिलना था जबकि जावेद सिर्फ 3 फीट की गली दे रहा था

गुड़िया उर्फ हदीसुन कोर्ट चली गयी और कोर्ट का फैसला उसके पक्ष में आ गया

अदालत के आदेश के बाद गुड़िया को रास्ता देने के लिए नपाई शुरू हुई

इसी दौरान जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि जिस जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे, वो जमीन ग्राम समाज की है और जिस रास्ते के लिए लड़ाई लड़ी गई वो सरकारी जमीन है

इसके बाद इलाके के सभी 129 परिवारों को नोटिस दिया गया और सरकारी जमीन से अपना अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया और अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा

इसी को लेकर पहले चरण में बुधवार को 23 मकानों को गिराया गया था और बाकी 106 मकानों को समय सीमा दे दी गयी है कि टाइम रहते खाली कर लो

सोचो ये जेहादी 40 साल से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके बैठे हुए थे

अब गुड़िया और जावेद उस घड़ी को कोस रहे हैं जिसमें वो कोर्ट गए

रास्ता मिलना तो छोड़िए उल्टा बने बनाये घर के लौ लग गए

3
358 views