logo

“पडिया गाँव की आवाज़: अब हमें सड़क चाहिए, आश्वासन नहीं!”उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल

पडिया गाँव की अनदेखी पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क निर्माण की मांग फिर उठी

नई टिहरी। प्रतापनगर तहसील के पडिया गाँव को सड़क से जोड़ने की माँग को एक बार फिर ग्रामीणों ने कड़े शब्दों में उठाया है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए साफ कहा कि 2018 में की गई घोषणा आज तक केवल कागज़ों में पड़ी है, जबकि गाँव के लोगों को रोज़ाना कठिन पहाड़ी रास्तों से पैदल आना–जाना पड़ता है।

सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह भंडारी, राकेश, प्रमोद, प्रताप आदि ने डीएम को अवगत कराया कि प्रतापनगर ब्लॉक के रेखा पट्टी का पडिया गाँव बदहाल स्थिति में है, लेकिन जिम्मेदार विभाग वर्षों से आँख बंद करके बैठा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सीएम द्वारा 2018 में सड़क का वादा किया गया था, लेकिन आज तक एक पत्थर तक नहीं लगा। यह गाँव विकास की मुख्यधारा से कट चुका है, पर प्रशासन महज आश्वासन देने तक सीमित है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, पर ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें “बयान नहीं, सड़क चाहिए”।
#Tehrigarhwal #padiya #pratapnagar #Pushkardhami

8
1477 views