logo

मथुरा में विश्व एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (AMR) जागरूकता सप्ताह 2025 विश्वविद्यालय में प्रारंभ

विश्व एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (AMR) जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ 18 नवंबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति डॉ. अभिजित मित्र द्वारा किया गया। यह विशेष सप्ताह 18 से 24 नवंबर तक चलेगा, जिसके दौरान एंटीमाइक्रोबियल्स के जिम्मेदार उपयोग एवं AMR की रोकथाम पर केंद्रित अनेक जागरूकता और शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

जागरूकता रैली के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत

सप्ताह की शुरुआत एक भव्य जागरूकता रैली से हुई, जिसे कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री और आसपास के क्षेत्रों में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण रही।

सप्ताहभर चलने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की झलक

AMR जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं—

किसान जागरूकता गोष्ठी (संवाद एवं जागरूकता सत्र)

विश्वविद्यालय छात्रों के लिए पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध पर तात्कालिक (Extempore) भाषण प्रतियोगिता

AMR पर विशेष रेडियो प्रसारण

एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता

क्षेत्रीय पशु चिकित्सकों, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं राज्य मत्स्य अधिकारियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला


वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार पर जोर

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस सप्ताह का उद्देश्य केवल जागरूकता तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों, किसानों, पशु चिकित्सकों और स्थानीय समुदायों को AMR के खतरों तथा एंटीमाइक्रोबियल्स के विवेकपूर्ण उपयोग की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम ‘वन हेल्थ’ (One Health) दृष्टिकोण पर आधारित है, जिसमें मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य—तीनों पर समान ध्यान दिया जाता है।

वैश्विक जागरूकता का हिस्सा

विश्व एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह हर वर्ष विश्वभर में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध को कम करने हेतु सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना और लोगों को इसके परिणामों के प्रति सचेत करना है।


---

संवाददाता : मोइनुद्दीन, ब्यूरो चीफ मथुरा
खबर के लिए संपर्क : 9897514333

6
949 views