
प्रतापगढ़ के ग्राम धरमपुर में PWD विभाग पर लापरवाही के आरोप — आवेदन के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
*प्रतापगढ़, विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र*— ग्राम **धरमपुर** के ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। गांव की मुख्य सड़क और लिंक मार्गों के जर्जर होने की शिकायतें लंबे समय से उठ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि PWD विभाग को कई बार आवेदन (अर्जी)देने के बावजूद
अब तक किसी भी तरह की सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामवासियों के अनुसार —
हमने सड़क की खराब हालत को लेकर बार-बार PWD को आवेदन दिया, लेकिन विभाग सिर्फ आश्वासन देता रहा। कोई टीम जाँच के लिए नहीं आई और सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।
ग्राम धरमपुर से विश्वकर्मा बस्ती, परशुरामपुर और सोभीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों को सबसे ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में इस सड़क से गुज़रना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। कई बार वाहन पलटने जैसी घटनाएँ भी सामने आई हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि—
PWD विभाग पर सख़्त कार्रवाई की जाए और धरमपुर की सड़कों की तत्काल मरम्मत शुरू करवाई जाए।
गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।