logo

आ गया भारत का E-Passport, लगी है हाईटेक चिप, पुराने पासपोर्ट वालों का क्या होगा? India e-passport 2025 Design: भारत में एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स वाले

आ गया भारत का E-Passport, लगी है हाईटेक चिप, पुराने पासपोर्ट वालों का क्या होगा?
India e-passport 2025 Design: भारत में एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स वाले ई-पासपोर्ट को रोलआउट कर दिया गया है. नया पासपोर्ट कई मामलों में एडवांस होगा, जिसकी वजह से इमिग्रेशन काउंटर पर वेरिफिकेशन का वक्त कम हो जाएगा. साथ ही इसमें RFID चिप लगी होगी. इसमें यूजर के बायोमैट्रिक्स और दूसरी पर्सनल डिटेल्स स्टोर होंगीपासपोर्ट सिस्टम को अपग्रेड करते हुए भारत नेक्स्ट जेनरेशन ई-पासपोर्ट को रोलआउट कर रहा है. ये पासपोर्ट कटिंग एज सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा. इसमें इंटरलॉकिंग माइक्रोलेटर्स, रीलिफ टिंट्स और RFID चिप लगी होगी. इस चिप में एन्क्रिप्टेड बायोमैट्रिक्स डेटा और दूसरी जानकारी होंगी.

रोलआउट के तहत सभी नए पासपोर्ट्स अब ई-पासपोर्ट होंगे. वहीं मौजूदा नॉन-इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट्स एक्सपायर डेट तक वैध रहेंगे. सरकार जून 2025 तक पूरी तरह से ई-पासपोर्ट में ट्रांजिट करने की योजना में है.

0
57 views