logo

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें* *19- नवम्बर - बुधवार*


👇
*=============================*

*1* भागवत बोले- भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना जरूरी नहीं, सभ्यता पहले ही इसे जाहिर करती है, देश पर गर्व करने वाला हर व्यक्ति हिंदू

*2* उन्होंने ये भी कहा कि आरएसएस की स्थापना किसी का विरोध करने या किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं की गई थी, बल्कि इसका ध्यान चरित्र निर्माण और भारत को विश्व गुरु बनाने में योगदान देने पर है।

*3* शपथ समारोह की तैयारियां देखने पहुंचे नीतीश, बीजेपी के प्रेम कुमार बिहार के स्पीकर बन सकते हैं, शाह आज पटना में नीतीश से मिलेंगे

*4* BJP-JDU में फंसा पेच, दोनों गृह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं, हमेशा नीतीश कुमार के पास रहा

*5* 'आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया..', एससीओ के मंच पर विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक

*6* रेल भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, ''बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में अपने उद्घाटन पर सूरत और वापी के बीच 100 किमी की दूरी तय करेगी। पहले यह 50 किमी के हिस्से तक ही सीमित था, जिसे बढ़ा दिया गया है

*7* इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने सूरत से बिलिमोर के बीच 50 किमी के हिस्से पर ही पहली यात्रा की बात कही थी। देश के पहले 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद में साबरमती से मुंबई के बीच किया जा रहा है। यह बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और दोनों जगहों के बीच की दूरी को 2 घंटे 17 मिनट में पूरा करेगी।

*8* रेलवे ने अपना पुराना और जटिल रेट सिस्टम खत्म करते हुए उसकी जगह सरल और एकरूप फ्लैट रेट सिस्टम लागू कर दिया है। इस नए मॉडल का सबसे ज्यादा लाभ उन कंपनियों को मिलेगा जो बड़ी मात्रा में माल खासकर सीमेंट जैसी थोक वस्तुएँ परिवहन करती हैं।

*9* केंद्र सरकार की प्राइवेट टीवी चैनल्स को चेतावनी, कहा- संवेदनशील और भड़काऊ कंटेंट टेलीकास्ट न करें, कुछ चैनल्स ने दिल्ली ब्लास्ट कवरेज पर लापरवाही बरती

*10* जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस उज्जवल भुइयां और जस्टिस एन. कोटिश्वर की पीठ ने दुर्दांत अपराधियों के मामलों की जल्द सुनवाई की वकालत करते हुए कहा कि अगर मुकदमा 6 महीनों में पूरा हो जाएगा तो आरोपी के पास जमानत के लिए लंबी सुनवाई का आधार नहीं रहेगा।

*11* कांग्रेस का एलान- SIR पर रामलीला मैदान में करेंगे विशाल रैली; चुनाव आयोग पर फिर लगाया गंभीर आरोप

*12* जल संरक्षण में बाड़मेर नंबर 1, राष्ट्रपति ने कलेक्टर टीना डाबी को किया सम्मानित, मिला 2 करोड़ का इनाम

*13* ED ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, 19 ठिकानों पर की थी रेड

*14* लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से इंडिया लाया जा रहा, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला मर्डर में वांटेड; सलमान के घर फायरिंग का आरोप

*15* अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी केविन हासेट ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है और बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। दोनों देशों के बीच मार्च से अब तक छह दौर की वार्ता हो चुकी है

*16* दुनियाभर में X और चैटजीपीटी 4 घंटे डाउन रहे, क्लाउडफ्लेयर में दिक्कत होने से सर्विस गड़बड़ाई, 75 लाख वेबसाइट्स पर असर

*17* भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा, ओमान को 6 विकेट से हराया; हर्ष दुबे ने फिफ्टी लगाई, एक विकेट भी लिया
*============================*

0
293 views