logo

Agra News: सीएम की वरीयता के कार्यों में आगरा फिसड्डी, प्रदेश में 70वें स्थान पर

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं और विकास कार्यों के प्रति भी मंडल के अफसर लापरवाह हैं। सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में मंडल में आगरा फिसड्डी है। सबसे आगे मैनपुरी है। सूबे के 75 जिलों में आगरा 70वें, मथुरा 58वें, फिरोजाबाद 49वें और मैनपुरी 22वें स्थान पर है।

मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यालय में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की जिसमें जिलों की स्थिति सामने आई। आगरा और मथुरा में उद्यान विभाग की ड्रॉप मोर क्रॉप मोर योजना के आवेदन समय सीमा खत्म होने के बाद भी लंबित हैं। ग्राम्य विकास में आगरा की स्थिति बेहद खराब है। फैमिली आईडी बनाने में मंडल के चारों जिलों में लापरवाही हो रही है। महिला एवं बाल विकास में पिछले तीन माह में कुपोषित बच्चों की संख्या में कोई सुधार नहीं हुआ।इनके अलावा सड़क, पुल व अन्य निर्माण कार्य भी सुस्त हैं जिससे आगरा और मथुरा ही नहीं, मंडल की रैंक भी खराब हो रही है। मंडलायुक्त ने सुधार नहीं होने पर अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। मनरेगा, युवा उद्यमी योजना, रानी लक्ष्मीबाई योजना, दिव्यांग पेंशन, सामूहिक विवाह अनुदान की समीक्षा की। निलंबित राशन दुकानों के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं।
--------------
मॉडल ग्राम नहीं हुए चिह्नित, सहायकों की भर्ती अधर में

पंचायती राज विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष मंडल में 17 मॉडल गांव चिह्नित करने थे लेकिन अभी तक सत्यापन नहीं हुआ। पंचायतों में सहायकों की भर्ती शुरू नहीं हो सकी है। डिजिटल लाइब्रेरी, अंत्येष्टि स्थल और बहुउद्देशीय पंचायत भवन स्थल चयनित नहीं हुए। पंचायत उत्सव भवनों के कार्य प्रस्ताव नहीं बने। राशन कार्ड आवेदन लंबित हैं। मंडल में 21 विद्यालयों में चहारदीवारी तक नहीं है। गोल्डन कार्ड बनाने में आगरा में लापरवाही हो रही है। मंडलायुक्त ने एक माह में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।
----------
गोशालाओं में करें ठंड से बचाव के इंतजाम
मंडलायुक्त ने ठंड से बचाव के लिए गोशालाओं में टिनशेड, तिरपाल, चारा और भूसा व अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश सभी जिलों के डीएम और सीडीओ को दिए हैं। डीएम और सीडीओ को गोशालाओं में जाकर निरीक्षण करने को कहा गया।
------------

50 करोड़ की लागत वाली परियोजनाएं भी सुस्त
मंडल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाएं भी सुस्त हैं। सेतु निगम, जल निगम नगरीय और ग्रामीण कार्य बेहद खराब मिले। बंद पड़ी परियोजनाओं की समीक्षा और प्रगति बढ़ाने के निर्देश चारों जिलों के डीएम को दिए हैं। वहीं, ब्लॉक स्तर पर कोल्ड चेन मेंटेन करने में आठ बिंदुओं पर लापरवाही मिली। चारों जिलों में मंडलायुक्त ने चिकित्साधिकारियों को कोल्ड चेन की निगरानी के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, डीएम आगरा अरविंद एम बंगारी, डीएम मैनपुरी अंजनी कुमार, डीएम फिरोजाबाद रमेश रंजन, डीएम मथुरा सीपी सिंह मौजूद रहे।
-------------
विश्व धरोहर सप्ताह पर आज मुफ्त में करें ताज के दीदार

आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने विश्व धरोहर सप्ताह के दाैरान 19 नवंबर को ताजमहल समेत सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रखा है। एएसआई ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। ताजमहल में केवल प्रवेश निशुल्क होगा। मुख्य गुंबद पर लगने वाले 200 रुपये के अतिरिक्त टिकट की छूट नहीं मिलेगी।



सप्ताह के दाैरान एएसआई आगरा सर्किल विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। इनमें उद्घाटन कार्यक्रम बुधवार को आगरा किला में आयोजित होगा। इस दाैरान फोटो प्रदर्शनी के जरिये भारत की आजादी के संघर्ष को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा ताजमहल में 19 से 25 नवंबर तक आगरा सर्किल की ओर से अब तक किए गए संरक्षण कार्याें को चित्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, 21 नवंबर को कक्षा 7 से 12 तक के बच्चों के लिए देशभक्ति गीतों और काव्य पाठ प्रतियोगिता, 22 नवंबर को ताजमहल में कला प्रतियोगिता, 23 नवंबर को मेहताब बाग में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता आयाेजित होगी। वहीं, समापन समारोह 25 नवंबर को फतेहपुर सीकरी में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता और हेरिटेज वाॅक के साथ होगा। ब्यूरो

1
0 views