logo

जल संचय के क्षेत्र में श्रेष्ठ पहल के लिए गुना नगरीय निकाय को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

जल संचय के क्षेत्र में श्रेष्ठ पहल के लिए गुना नगरीय निकाय को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
---
6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में गुना को किया पुरस्कृत
---
जल संचय जन भागीदारी पहल में भी अग्रणी मध्यप्रदेश
---
जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार : कैच द रेन के अंतर्गत साउथ जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ जिले को
---
श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में श्रेणी-3 में गुना को दूसरी रैंक श्रेणी-3 में बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगौन भी पुरस्कृत

गुना नगरीय निकाय को जल संचय के क्षेत्र में जन भागीदारी के साथ श्रेष्ठ कार्य करने पर देश की चयनित 50 नगरीय निकाय में स्थान मिला है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गुना नगरीय निकाय को पुरस्कृत किया। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोडवें ने गुना नगर पालिका परिषद एवं उनकी टीम को श्रेष्ठ नगरीय निकायों की श्रेणी में चयन होने पर बधाई दी है। इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी,आर, पाटिल मौजूद थे।

RM : https://bit.ly/3JQAWeV

#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #PresidentOfIndia

51
901 views