logo

सरकारी स्कुलो के विद्यार्थीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये सरकार, शिक्षक एवं पालक वर्ग को अपनी जिम्मेदारी समझ ना होगा : लायकराम भेंडारकर


एकोडी, दिनांक १८ नवंबर
जिला परिषद द्वारा नवनिर्मित भव्य स्कूल भवन एवं अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण समारोह आज पीएम श्री जिला परिषद भारतीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, एकोडी में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष लायक राम भेंडारकर ने की।
भवन और प्रयोगशाला का उद्घाटन मान्यवरों के कर-कमलों द्वारा होने के बाद अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री भेंडारकर ने कहा,
“स्कूल में चाहे कितनी भी भव्य इमारत, विशाल कक्षाएं, कंप्यूटर लैब और अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला हो, उसका लाभ तभी होता है जब शिक्षा का स्तर ऊंचा हो। केवल भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने से काम नहीं चलेगा। यदि गुणवंत विद्यार्थी तैयार करने हैं तो शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी, पाठ्यक्रम की प्रभावी अमलबजावनी और विद्यार्थियोंियों को प्रेरित करने वाला वातावरण तैयार करने पर विशेष ध्यान देना होगा।” अन्यथा जिला परिषद की स्कूलें बंद होने से नहीं रुकेंगी। इसके लिए अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समिति और स्कूल के शिक्षकों का आपसी समन्वय जरूरी है, तभी स्कूल और विद्यार्थियों की प्रगति संभव है।
उन्होंने आगे कहा, “आज हम इस स्कूल को नया भवन और विज्ञान प्रयोगशाला दे रहे हैं, यह सुविधा विद्यार्थियों को प्रगतिशील बनाने के लिए है; लेकिन इन सुविधाओं का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब शिक्षक और अभिभावक दोनों अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे।”
कार्यक्रम में जिला परिषद गोंदिया के शिक्षा एवं स्वास्थ्य सभापति सुरेश हर्षे, पंचायत समिति सभापति गोंदिया मुनेश रहांगडाले ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य एकोडी अश्विनी पटले, पंचायत समिति सदस्य अजाबराव रिनायत, एकोडी की सरपंच शालू चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश पटले, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अजय अंबुले, समिति सदस्य पूर्व सरपंच रविकुमार पटले, समिति सदस्य पूर्व उपसरपंच किरण कुमार मेश्राम, तहसील मुक्त संग्राम अध्यक्ष संतोष रिनायत सहित स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्कूल समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभारी मुख्याध्यापक पटले सर, बावनकुळे, वडिचोर मॅडम, वानखेडे मॅडम, राऊत मॅडम, पारधी मॅडम एवं सभी शिक्षक वृंद एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विशेष परिश्रम किया। कार्यक्रम का संचालन लाड मैडम ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रमोद पटले सर ने किया।

66
5327 views