logo

गुनौर में हुई बैंकर्स की त्रैमासिक बैठक


📍पन्ना

लीड बैंक कार्यालय पन्ना द्वारा शुक्रवार को गुनौर विकासखंड की सितम्बर त्रैमास की बीएलबीसी बैठक का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय में किया गया। लीड बैंक मैनेजर शमा बानो द्वारा बैठक में बैकों के सीडी रेशियो सहित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी गई। जपं सीईओ रेणु जैन ने गुनौर ब्लॉक में संत रविदास एवं टंट्या मामा स्वरोजगार योजना, पीएमएफएमई ऋण, पीएम स्वनिधि ऋण, पशु केसीसी, उद्यम क्रांति ऋण इत्यादि की प्रगति के बारे में अवगत कराया। बैंकर्स की ब्लॉक स्तरीय बैठक में बैंकवार प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता कैम्प भी लगाया गया। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में ओमप्रकाश जोशी एवं अरविन्द गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश

2
396 views