कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन में दबंगों की दबंगई को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज किया नस्तनाबूत!
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*रजत शर्मा..!!*
*✍️कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में डीसीपी दक्षिण एवं एसीपी नौबस्ता के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बर्रा में नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आपस में मारपीट के बाद पुलिस के साथ मुजाहमद एवं फायरिंग करने वाले शातिर अपराधी ईशु उर्फ आरव मिश्रा को फत्तेपुर चौराहा अर्रा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*✍️शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बर्रा रविंद्र श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी बर्रा विकास शर्मा , उप निरीक्षक अंकुर विहान थाना बर्रा एवं उप निरीक्षक हिमांशु त्यागी थाना बर्रा की रही अहम भूमिका।*