logo

कानपुर कमिश्नरेट के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में किया रिहा. पुलिस की हुई फजीहत..

*कानपुर:उत्तर प्रदेश .
*रजत शर्मा..!!*

*✍️कानपुर में दरोगा से चौथी शादी करने वाली कथित लुटेरी दुल्हन दिव्यांशी चौधरी की रिमांड को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि बगैर किसी साक्ष्य के उसे अरेस्ट किया गया है। रिमांड देने यानी जेल भेजने के लिए कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं है। इस वजह से रिमांड खारिज करते हुए उसे कोर्ट से ही छोड़ दिया।पुलिस को फटकार भी लगाई है। रिमांड खारिज होते ही डीसीपी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और तत्काल केस के विवेचक समेत अन्य अफसरों को तलब कर लिया है। आखिर किस चूक की वजह से रिमांड खारिज हुई। इसी समीक्षा कर रहे हैं।*

*✍️कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि रिमांड जैसी कठोर प्रक्रिया के लिए आवश्यक साक्ष्य और आधार पुलिस द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए। अदालत ने टिप्पणी की कि “मात्र आरोप और अनुमानों” के आधार पर रिमांड नहीं दी जा सकती। रिमांड खारिज करते हुए अदालत ने दिव्यांशी चौधरी को व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश जारी किया। साथ ही निर्देश दिया गया कि आरोपी जांच में सहयोग करेगी और किसी भी प्रकार का दबाव या प्रभाव नहीं डालेगी।*

5
206 views