logo

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा : बाबा सिद्दीकी और मुसेवाला मर्डर में वांटेड ; सलमान के घर फायरिंग का भी आरोप

नई दिल्ली// गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका से 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा दो लोग पंजाब के हैं। ये मंगलवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल का डिपोर्टेशन अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने से जुड़ा है। वहां उसकी गिरफ्तारी भी इसी मामले मे हुई थी। उसका भारत में किए क्राइम से इस डिपोर्टेशन का संबंध नहीं है। हालांकि अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने NCP लीडर रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर अनमोल के डिपोर्टेशन की जानकारी दी है।

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात करीब 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। जीशान सिद्दीकी ने खुद ईमेल मिलने की पुष्टि की है।

ईमेल में लिखा है- यह ईमेल आपको (जीशान सिद्दीकी) सूचित करने के लिए है कि अनमोल बिश्नोई को फेडरल गर्वमेंट ने अमेरिका से निकाल दिया है। अपराधी को 18 नवंबर 2025 को डिपोर्ट किया जाएगा।

अनमोल पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी के अलावा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का भी आरोप है। अनमोल का नाम एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में भी सामने आया था। अनमोल भारत की जांच एजेंसी NIA की वांटेड लिस्ट में है। उस पर ₹10 लाख का इनाम भी है।

1
23 views