logo

11वीं की छात्रा साक्षी यादव हत्याकांड का खुलासा. सीसीटीवीकी तीसरी आँख ने खोला कातिल का राज

प्रयागराज के थरवई क्षेत्र में 11वीं की छात्रा साक्षी यादव की मिट्टी में दबा मिला शव पूरे जिले को हिला देने वाला मामला बन गया था। खेत में दफनाई गई लाश का हाथ मिट्टी के बाहर दिखने से हत्या का संदेह और गहरा हो गया। परिवार और पुलिस दोनों के लिए यह बड़ा सवाल था कि आखिर छात्रा को किसने और क्यों मारा?

तीन दिन तक पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

प्रयागराज पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए तेजी से कार्रवाई शुरू की। कैंट क्षेत्र से लेकर थरवई तक लगभग तीन दिनों तक पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शुरू में कोई सुराग नहीं मिला, मगर फिर एक फुटेज में पुलिस की नजर ठहर गई। सीसीटीवी में दिखा कि एक युवक छात्रा साक्षी को अपनी बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है। यही फुटेज इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की सबसे बड़ी कुंजी साबित हुई।

कातिल निकला हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक

जांच में सामने आया कि छात्रा को ले जाने वाला युवक हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक है, जो साक्षी से परिचित था।
सीसीटीवी फुटेज के मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हर्षवर्धन ने पूछताछ में चौंकाने वाली बातें कबूल कीं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। हत्या के बाद वह घबराकर लड़की के शव को पास के जंगल में ले गया और मिट्टी में दफन कर दिया ताकि किसी को शक न हो।

कैसे पकड़ा गया कातिल ?

शव बरामद थरवई क्षेत्र के लखरावां गांव में खेत से छात्रा की दबी हुई लाश मिली।

सुराग की खोज पुलिस ने परिवार व दोस्तों से बात की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।

सीसीटीवी की छानबीन लगभग तीन दिन तक कैंट से थरवई तक लगी सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग बारीकी से देखी गई।

फुटेज में दिखा सच एक जगह एक बाइक पर सवार लड़की और युवक को जाते हुए देखा गया।

पहचान हुई युवक की पहचान हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक के रूप में हुई।
गिरफ्तारी पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।
कबूलनामा हर्षवर्धन ने पूछताछ में पूरी सच्चाई उगल दी और हत्या की वजह भी बताई।

7
554 views