
कागारौल में सजेगी 'सांसद जन चौपाल, 36 विभागों के अधिकारी सुनेंगे फरियाद
आगरा/कागारौल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देने और आम जनमानस की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के उद्देश्य से आज (बुधवार) कागारौल में 'सांसद जन चौपाल' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर करेंगे। इसके लिये सांसद ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने बताया कि चौपाल का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगा। इस जन चौपाल की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रशासन के 36 अलग-अलग विभागों के अधिकारी एक साथ मौजूद रहेंगे। इसका उद्देश्य जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाना और मौके पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण करना है। अधिकारी न केवल समस्याएं सुनेंगे, बल्कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को लाभान्वित भी करेंगे। सांसद राजकुमार चाहर ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव लेकर चौपाल में आएं। सरकार की मंशा है कि जनसुनवाई प्रभावी हो और पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने नागरिकों से 19 नवंबर को बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, खंड विकास अधिकारी (BDO) सुष्मिता यादव, थाना प्रभारी अंकुर मलिक, नेत्रपाल रावत, अशोक रावत, बच्चू सोलंकी, सतेंद्र यादव, सचिन गोयल, महेंद्र चाहर, लाखन चाहर और उदयप्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।