logo

दुगाहा कलॉ, खिरिया कलॉ, ललोई में 13.50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

खुरई/बांदरी 18 नवम्बर–ग्राम दुगाहा कलॉ, ग्राम खिरिया कलॉ और ग्राम ललोई के शासकीय विद्यालयों में कुल 13.50 लाख रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन हुआ
जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने किया भूमिपूजन
ललोई हाई स्कूल में विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिलें वितरित की।
उन्होंने दुगाहा कलॉ, खिरिया कलॉ और ललोई के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित भी किया।
पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से गांव में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
ललोई में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, ललोई से आसोली मार्ग, हाई स्कूल का उन्नयन एवं नवीन भवन,
शासकीय हाई स्कूल व माध्यमिक शाला में बाउंड्रीवॉल, अहिरवार समाज का सामुदायिक भवन
नल-जल योजना, स्कूल परिसर में चबूतरा एवं टीनशेड, पेयजल टैंकर तथा फर्श निर्माण आदि अनेक कार्य कराए हैं।
श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने बच्चों से अच्छे से पढ़ने-लिखने, अनुशासन बनाए रखने और बड़े पदों पर पहुंचने का आह्वान किया।
निःशुल्क साइकिल वितरण से दूर-दराज से आने वाले बच्चों को गर्मी, बारिश व कड़ी धूप से राहत मिलेगी।
लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करने पर श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह ने प्रसन्नता जताई
पूर्व गृहमंत्री , विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इतने कार्य कर दिए हैं कि कोई गांव ऐसा नहीं बचा जहां विकास न पहुंचा हो।

0
0 views