
जिलाधिकारी ने किया किसान सहकारी चीनी मिल सठियाँव में पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ
ओमप्रकाश सिंह आजमगढ़, 18 नवम्बर दिन सोमवार। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने आज दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियाँव, आजमगढ़ में पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत पूजा-पाठ करने के उपरांत क्रशर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने मिल में पेराई के लिए लाए गए प्रथम ट्रॉली गन्ने की तौल कराई और प्रथम ट्रॉली लाने वाले किसान का अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
📈 गन्ना पेराई का लक्ष्य बढ़ाकर 45 लाख टन
जिलाधिकारी श्री कुमार ने चीनी मिल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पिछले साल 35 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया था, जिसे इस बार बढ़ाकर लगभग 45 लाख टन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद आजमगढ़ के साथ ही आस-पास के जनपदों के लगभग 23 हजार किसानों का गन्ना इस मिल में आता है।
💸 किसानों के ससमय भुगतान पर जोर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गन्ना क्रय होने के बाद किसानों का ससमय भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया कि मिल की नियमित रूप से जांच होती रहे, ताकि मिल एक बार चालू होने के बाद किसी भी दशा में बन्द न हो और पूरी क्षमता के साथ चले।
✅ महत्वपूर्ण निर्देश और अपेक्षाएं
चीनी मिल समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने मिल को अनवरत चालू रखने और चीनी की रिकवरी ज्यादा से ज्यादा करने पर जोर दिया। किसानों के हित में उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिए:
* गन्ना आपूर्ति: किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए गन्ने की प्रापर आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
* पेराई क्रम: किसानों के गन्ने की तौल के लिए कटने वाली पर्ची के अनुसार क्रम से गन्ने की पेराई की जाए, जिससे किसी भी किसान को परेशानी न हो।
* एडवांस पर्ची: आवश्यकतानुसार गन्ना किसानों को एक सप्ताह पहले ही एडवांस में पर्ची वितरित की जाए।
* किसान सुविधा: गन्ना किसान को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए।
इस अवसर पर उप सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. श्री ऋषिकान्त राय, जीएम दी सहकारी चीनी मिल सठियांव, आजमगढ़, मुख्य गन्ना अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, दी सहकारी चीनी मिल सठियांव के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।