logo

देश राज्यों से बड़ी खबरें....



*1* 25 नवंबर को राममंदिर में ध्वजारोहण, पीएम मोदी बटन दबाकर फहराएंगे, भागवत भी शामिल, अमिताभ-सचिन समेत कई हस्तियां भी रहेंगी; आम लोगों की एंट्री नहीं

*2* वोटर लिस्ट रिवीजन- केरल के बाद तमिलनाडु में बायकॉट, केरल सरकार SIR रुकवाने SC पहुंची; खड़गे बोले- कांग्रेस असली वोटर्स को हटाने का विरोध करेगी

*3* चुनाव आयोग ने कहा कि राजद नेता के आरोप पूरी तरह से बेबुनिया हैं। उन्होंने बिना किसी प्रमाण के ही यह आरोप लगा दिया है। चुनाव आयोग ने कई तर्क भी दिए और कहा कि किसी भी हाल में ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है।

*4* एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा मारा गया, पत्नी और छह नक्सलियों के शव बरामद,छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं

*5* देश के सर्वोच्च न्यायालय में एक समाचार रिपोर्ट पर चिंता जताई है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर आठ मिनट में एक बच्चा लापता हो रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए इसे एक गंभीर मुद्दा कहा है

*6* बीजेपी के प्रेम कुमार बन सकते हैं विधानसभा स्पीकर, दिल्ली में शाह के आवास पर ललन सिंह, संजय झा के साथ मीटिंग; 20 नवंबर को शपथ ग्रहण

*7* सऊदी में ही दफनाए जाएंगे 45 भारतीयों के शव, मुआवजा भी मुश्किल; बस-टैंकर भिड़ंत में हुई थी मौत, उमरा के लिए जा रहे थे

*8* ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस नेता शशि थरूर के सुर बदले नजर आ रहे हैं। कांग्रेस सांसद होने के बावजूद शशि थरूर अक्सर सार्वजनिक मंच पर पीएम मोदी समेत सरकार के कई फैसलों की सराहना करते दिखाई देते हैं।

*9* दरअसल पीएम मोदी ने मंगलवार को छठे रामनाथ गोयनका व्याख्यान को संबोधित करते हुए 2035 तक भारत को मैकाले की मानसिकता से निकालने की हुंकार भरी थी। पीएम मोदी के भाषण के दौरान ऑडियंस की कतार में शशि थरूर भी मौजूद थे।

*10* आतंकी उमर के करीबी जासिर बिलाल वानी को 10 दिन की रिमांड, NIA पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर निकली

*11* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर एक और घोटाले का आरोप लगा है। इस बार एक समाजिक कार्यकर्ता ने उन पर 500 करोड़ के अस्पताल घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं इस पर पूछे गए सवाल पर राज्य के मंत्री चंद्रशेखर बवानकुले ने कहा है कि मामले में लिखित शिकायत के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।

*12* महाराष्ट्र सरकार में बढ़ रही कलह! कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे एकनाथ शिंदे के मंत्री

*13* 'वाड्रा दोबारा शादी कर लो', भाजपा नेता की भड़काऊ पोस्ट, प्रियंका के पति की बिहार में दोबारा चुनाव की मांग पर पूर्व सांसद का कमेंट; कांग्रेस नाराज

*14* गुजरात के अरावली में एंबुलेंस में आग, 4 जिंदा जले, एक दिन के नवजात के इलाज के लिए जा रहा था पिता; डॉक्टर-नर्स की भी मौत

*15* राजस्थान के माउंट आबू में पारा शून्य, बद्रीनाथ में झील-झरने जमे; MP के 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, स्कूलों की टाइमिंग बदली

*16* सोना ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया, 3 कारोबारी दिनों में दाम 5188 रु. गिरे; चांदी ₹3,083 गिरकर 1.52 लाख किलो बिक रही

*17* अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले ADAG पर हजारों करोड़ की हेराफेरी का आरोप, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग पर जारी हुआ नोटिस

*18* सेंसेक्स 277 अंक गिरकर 84,673 पर बंद, निफ्टी में भी 103 अंक की गिरावट रही, फाइनेंस और IT शेयर्स में बिकवाली रही
*19* ताइवान को लेकर चीन-जापान के बीच भारी तनाव, जापानी PM बोलीं- हमला हुआ तो सेना भेजेंगे; चीनी राजदूत बोले- दखल देने वालों की गर्दन काट देंगे

6
617 views