9 बजे की बड़ी खबरें...................
➡लखनऊ- नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक शुरु, पुनरीक्षित बजट को लेकर आज है बैठक , नगर आयुक्त, मेयर, पार्षद, अधिकारी मौजूद , नगर निगम के मूल बजट में होगी बढ़ोत्तरी
➡हापुड़ - हापुड़ में हाईवे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार दो कारों में जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान कार के उड़े परखच्चे, हादसे में 4 लोग गंभीर घायल, थाना देहात के किठौर रोड का मामला
➡कानपुर देहात - डीएम ऑफिस पहुंचे परेशान किसान, फैक्ट्रियों के दूषित पानी के नाले से फसल बर्बाद, नाले से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद, फतेहपुर रोशनाई,लोधीपुर गांव के खेतों में गंदा पानी , कई महीनों से शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं
➡बलिया- युवती की सिर कटी लाश मिलने का मामला, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह, FSL,फॉरेंसिक, सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंची, शव सड़ चुका है,युवती की पहचान कराई जा रही , बैरिया क्षेत्र का पूरा मामला
➡हापुड़ - 2 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइक 1 पिस्टल बरामद, दिल्ली NCR समेत अन्य जनपदों में करते थे चोरी, पुलिस ने चोर सोबीर, सचिन को किया गिरफ्तार , थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡सीतापुर- बहू की हत्या करने वाला जेठ गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद, मक्कपुरवा चकरोड से आरोपी हुआ गिरफ्तार, बहू की बांके से हत्या करने के बाद हुआ था फरार, तुतहीपुर में चारा काटने के विवाद में हुई थी हत्या, रामपुर मथुरा पुलिस ने की कार्रवाई
➡लखीमपु- , अधिशासी अभियंता योगेंद कुमार नीरज सस्पेंड ,, जल निगम का भ्रष्ट अधिशासी अभियंता सस्पेंड, अपनी तैनाती के समय भाई की फर्म को ठेका दिया, अक्षिता इंटरप्राइजेज को नियम विरुद्ध काम दिया, एमडी जोगेंद्र सिंह ने जांच कर सस्पेंड कर दिया, योगेंद कुमार नीरज पर लगे आरोप सही मिले, अक्षिता इंटरप्राइजेज के काम आज भी आधे अधूरे
➡पौड़- घास काटने गई महिला पर भालू का हमला, झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला किया, गंभीर हालत में महिला हायर सेंटर में भर्ती, ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की अफसरों से मांग की
➡अलीगढ़ - इगलास पुलिस को मिली सफलता, दो बकरी चोरों को किया गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी से किया करते थे चोरी, इगलास क्षेत्र में दे चुके घटना को अंजाम
➡अयोध्या- राम मंदिर के शिखर पर हुआ ध्वजारोहण का रिहर्सल, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही है तैयारी, 25 नवंबर को राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे PM, देश,विश्व को दिया जाएगा राम मंदिर पूर्णता का संदेश
➡बांदा- 2 सरकारी नलकूपों के ट्रांसफार्मर 6 माह से खराब , बिजली विभाग की लापरवाही,दर-दर भटक रहे किसान, ट्रांसफार्मर खराब होने से किसानों नहीं मिल रहा पानी, सिंचाई न होने से सैकड़ों बीघा जमीन हो रही प्रभावित, बिजली विभाग में नहीं सुनी जा रही किसानों की गुहार, किसानों ने डीएम कार्यालय में दिया शिकायती पत्र , DM ने किसानों को तत्काल कार्रवाई का दिलाया भरोसा, सदर तहसील इलाके के महुई गांव का मामला
➡बांदा - 2 बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार एक व्यक्ति,महिला की हुई मौत, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव की घटना
➡चंदौली- चंदौली में फर्जी जमानतदारों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने फर्जी जमानत रैकेट का भंडाफोड़ किया, लूट,हत्या,गौ-तस्करी में हो रही थी फर्जी जमानतें, एक जमानतदार ने कई अभियुक्तों की जमानत कराई, अभियान में 28 में से 16 फर्जी जमानतदार अरेस्ट
➡मैनपुरी- कुसमरा की गल्ला मंडी की मुख्य सड़क बदहाल, गल्ला मंडी की चर्चित मुख्य रोड की हालत दयनीय , व्यापारियों और किसानों को हो रही भारी दिक्कतें, मंडी के व्यापारी लिखित शिकायत,हड़ताल कर चुके , बदहाल सड़क मार्ग के सुधार की व्यापारियों ने की मांग, थाना किशनी क्षेत्र के कुसमरा मंडी रोड का मामला
➡अलीगढ़ - शादी समारोह में बाराती की पीट-पीट कर हत्या का मामला, मृतक के परिजनों ने SSP कार्यालय पर किया हंगामा, भारी तादात में एसएसपी कार्यालय पहुंची महिलाएं , भाजपा नेता ऋषिपाल चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप, हत्या करने वालों को बचाने का लगाया आरोप, अतरौली थाना इलाके में हुई थी हत्या
➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, 25 नवंबर की तैयारियों का लेंगे जायज़ा, राम मंदिर परिसर में सीएम करेंगे अहम बैठक, नवनिर्मित हेलीपैड का भी करेंगे निरीक्षण
➡अमेठी - सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती पर पदयात्रा, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और बड़ी संख्या में बच्चें हुए शामिल, पदयात्रा में शामिल होकर एकता का दिया गया संदेश, गौरीगंज कस्बे में निकाली गई भव्य पदयात्रा
➡संभल - ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, बहन की शादी के कार्ड बांटने निकला था युवक, GRP ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, अलीगढ़ रेल लाइन बबराला के पास का मामला
➡महोबा- महोबा में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, युवाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए काले झंडे, हिन्दू धर्म पर टिप्पणी से युवाओं में नाराजगी, 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य