logo

शाम 8 बजे की बड़ी खबरें...................


➡लखनऊ - तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान , काकोरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, उन्नाव का रहने वाला था मृतक कमलेश वर्मा, परिजनों ने रास्ते में शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस परिवार के लोगों को समझाने में जुटी,, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

➡लखनऊ- फरीदाबाद से डॉ.शाहीन की गिरफ्तारी का मामला, शाहीन,परवेज से जुड़े 50 से अधिक लोगों से पूछताछ, यूपी ATS,एनआईए की टीमें कर रही हैं पूछताछ, डॉ.परवेज के घर से बरामद कार की जानकारी जुटाई , सहारनपुर के मोहम्मद शोएब से खरीदी थी कार, यूपी एटीएस ने मो.शोएब से भी पूछताछ की है

➡गाजियाबाद- दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौ,, दीवार गिरने से 2 पुरुष गंभीर घायल, फैक्ट्री की जर्जर दीवार की आड़ में बैठे थे, दीवार की आड़ में बैठकर खाना खा रहे थे मजदूर,, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके की घटना

➡रायबरेली- ओवर लोड ट्रकों से वसूली मामले में कार्रवाई, STF के बाद रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 नामजद,4-5 अज्ञात सरकारी कर्मचारियों पर केस, दो नामजद दलालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दलाल महेंद्र सिंह,जितेंद्र सरोज को किया गिरफ्तार
ARTO के ड्राइवर,पीटीओ के ड्राइवर पर भी केस दर्ज, 18 नामजद,4-5 अज्ञात पर डीह थाने में मुकदमा दर्ज, बीते दिनों भी STF के इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस हुआ था, ARTO प्रवर्तन अंबुज, PTO समेत 18 लोगो पर केस हुआ था, STF ने भी दो लोगों को किया था गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी की, 100 से अधिक दलालों की सूची की जा रही तैयार, वसूली प्रकरण में कई जिलों में दर्ज हो चुके हैं केस, ओवर लोड ट्रकों को पास करवाने के नाम पर वसूली

➡हापुड़- SIR को लेकर जागरूकता अभियान तेज, ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अभियान, SDM ने घर-घर जाकर चलाया जागरूकता अभियान

➡बाराबंकी- विकास भवन के रियलिटी चेक में खुली लापरवाही, सभी अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के मिले, DDO भूषण कुमार को यंत्रों की संख्या नहीं पता, परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों की संख्या तक नहीं पता, मीडिया के सवालों पर भूषण कुमार ने जवाब देने से किया इंका, डीएम शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिए, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश

➡चित्रकूट- वाटर हार्वेस्टिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी चित्रकूट को मिला सम्मान, विज्ञान भवन नई दिल्ली में 1 करोड़ धनराशि चेक देकर किया गया सम्मानित, अटल भूजल योजना सहित विभिन्न जल संचयन के उत्कृष्ट कार्यों के सापेक्ष मिला सम्मान

➡चित्रकूट - सिलेंडर से लगी प्राथमिक विद्यालय में आग, आग लगने से विद्यालय में मचा हड़कंप, मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय गढ़वा का मामला

➡हापुड़ - जीएसटी की छापेमारी से मचा हड़कंप, जीएसटी की SIB की टीम ने मारा छापा, टीम ने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर मारा छापा, करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की आशंका, टीम ने अहम दस्तावेज कब्जे में लिए,, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड कामामला

➡अमेठी - महिला अचानक बाइक से गिरी, सड़क हादसे में महिला की मौत, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ - युवक का अवैध तमंचे से फायरिंग करते वीडियो , अपराधिक प्रवृति का बताया जा रहा है युव, थाना दादो क्षेत्र के सिकंदरपुर का वायरल वीडियो

➡बदायूं - शिकायत मिलने पर पुलिस का होटल पर छापा, छापेमारी में दो जोड़े होटल के कमरों से पकड़े गए, विधवा महिला प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ी गई,, होटल मालिक,होटल संचालक पुलिस देखकर फरार,, इस्लामनगर कस्बा के मोहल्ला मोहाली का मामला

➡अलीगढ़ - अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, घायल को लेकर अस्पताल पहुंची सरकारी एंबुलेंस, अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित,, अकराबाद इलाके के लधौआ ब्रिज NH -34 की घटना

➡अयोध्या- राम मंदिर के ध्वजारोहण को लेकर बैठक, मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों की समीक्षा की, राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बैठक में मौजूद, 25 नवंबर को होना ध्वजारोहण कार्यक्रम

➡वाराणसी - कफ सिराफ मामले में केस दर्ज होने का मामला , सिंडिकेट का सरगना शुभम जायसवाल फरार,, शुभम जायसवाल के घर पर लगा ताला , गाजियाबाद से बनारस तक माफिया पर केस दर्ज, पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए SIT का किया गठन
मामले में अब SIT की टीम करेंगी जांच, शुभम जायसवाल के अकूत संपत्तियों की होगी जांच, IPS अधिकारी के नेतृत्व में की जाएगी जांच, ड्रग विभाग के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध , 3 साल से चल रहा था कफ सिरप का काला बाजार,, लखनऊ में ड्रग आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई, 84 लाख प्रतिबंधित कफ सिरप की शीशी खरीदी, बेची , 100 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदी,बेची गई, 28 दवा कारोबारियों पर पहले ही दर्ज हो चुके हैं केस

➡झांसी- झांसी में बसों का बड़ा खेल उजागर, बसों से चोरी-छिपे लाया जा रहा लाखों का माल, बसें ट्रक बनकर माल ढो रहीं, ट्रांसपोर्टर भड़क गए, रात में झांसी में दाखिल होती है माल से भरी बसें, ग्वालियर रोड से सुबह-सुबह होती है गुप्त अनलोडिंग, बसों के पास सवारी परमिट, फिर भी माल की सप्लाई

➡अमेठी - AAP की सामाजिक न्याय पद यात्रा लेकर दुर्गापुर पहुंची, संजय सिंह से सामाजिक न्याय पद यात्रा लेकर पहुंचे दुर्गापु,, रोज़गार दो-सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का जोरदार स्वागत, संजय सिंह ने 12 नवंबर को अयोध्या से निकाली थी पदयात्रा , सरयू से लेकर संगम तक निकाली गई है पदयात्रा

➡सीतापुर-= फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने शव लटकता देख पुलिस को दी सूचना, पत्नी के मायके जाने की बात पर युवक का विवाद, नीलगांव शराब ठेके के पास कैंटीन चलाता था युवक, अटरिया थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव का मामला

➡मैनपुरी - एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, ट्रैफ़िक नियमों पर लापरवाही बरतने पर की कार्रवाई , 529 वाहनों पर की चालान की कार्रवाई , 5 लाख 49 हज़ार रुपए किया वाहनों पर जुर्माना , पुलिस ने 16 हज़ार रुपए शमन शुल्क वसूला ,. वाहन चेकिंग अभियान ईशन नदी चौराहा पर कार्रवाई

➡हापुड़ - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. थाना हाफिजपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡अम्बेडकरनगर-- दो स्कूलों में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, बीते दिनों दो विद्यालयों से हुई थी बड़ी चोरी, चोरी करने वाले 4 चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरों का साथी एक बाल अपचारी भी गिरफ्तार , चोरी के सामान के साथ एक टाटा मैजिक बरामद, बसखारी थाना क्षेत्र के दो विद्यालयों में हुई थी चोरी

➡हापुड़ - तमंचा लोड करने के दौरान गोली चलने का मामला, तमंचा लोड करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, युवक केशव के पेट में लगी थी गोली, आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद,, थाना पिलखुआ पुलिस ने की गिरफ्तारी

4
416 views