logo

वाराणसी : बेनियाबाग से गिरजाघर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन, दो दिसंबर तक नो व्हीकल जोन, लागू हुआ रूट डायवर्जन


वाराणसी। रोपवे निर्माण के मद्देनजर गिरजाघर चौराहे को अब नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। रोपवे का लोहे का ढांचा तैयार किए जाने दो दिसंबर तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। रेवड़ी तालाब की ओर से वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें नीमामाई की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जहां से गंतव्य को जाएंगे।


एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा के अनुसार तीन पहिया और दो पहिया वाहन विजय वीर हनुमान मंदिर तक आएंगे। वहां से उन्हें सीता रसोई की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। सीता रसोई से किसी भी प्रकार के वाहन को विजय वीर हनुमान मंदिर की ओर से नहीं जाने दिया जेगा। इन वाहनों को मजदा पार्किंग अथवा लक्सा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।


खारीकुआं से दो पहिया वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को जंगमबाड़ी रोड व विजय वीर हनुमान मंदिर की तरफ भेजा जाएगा। ये वाहन जंगमबाड़ी रोड व विजय वीर हनुमान मंदिर से होते हुए गंतव्य को जाएंगे। बेनियाबाग तिराहा से वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन लहुराबीर अथवा बेनियाबाग पार्किंग की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
दशाश्वमेध की गलियों और रास्तों से नई सड़क पर जाने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर पर बने कट से बेनियाबाग तिराहे की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएंगे। मजदा पार्किंग से भी कोई वाहन गिरजाघर की तरफ नहीं जाएगा। वहां बैरियर लगाकर वाहनों को लक्सा थाने की तरफ निकाला जाएगा।

32
1250 views