logo

सुरक्षित साइबर स्पेस हेतु सामूहिक जागरूकता और समन्वित प्रयास - श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद फिरोजाबाद में आयोजित साइबर जागरू

*सुरक्षित साइबर स्पेस हेतु सामूहिक जागरूकता और समन्वित प्रयास* -

* महोदय तेज तर्रार राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद फिरोजाबाद में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया गया*

कार्यशाला में साइबर विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा प्रतिभागियों को साइबर अपराध से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों, डिजिटल सुरक्षा के प्रभावी उपायों तथा ऑनलाइन सतर्कता के महत्व पर अत्यंत उपयोगी एवं जागरूकता बढ़ाने वाली जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश ने अपने सम्बोधन में कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण विषय है। कोविड काल के पश्चात डिजिटल उपयोग एवं ई-कॉमर्स में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके साथ साइबर अपराध की चुनौतियाँ भी बढ़ी है। अतः साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करके, गोल्डन टाइम-फ्रेम के भीतर सही तथ्यों को रिपोर्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को साइबर गेमिंग की लत से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करते हुए बताया कि ऑनलाइन गेम में हमेशा गेम बनाने वाला ही जीतता है, न कि गेम खेलने वाला ।

कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, जिलाधिकारी आगरा, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्राएँ, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से जुड़े पुलिस अधीक्षक मैनपुरी तथा मैनपुरी के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं व थानों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।


*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*
🚨 *Aimamedia.org* 🚨

0
0 views