logo

श्री शिशु भवन हॉस्पिटल ईदगाह रोड मध्यनगरी चौक बिलासपुर में जे ई एस महाविद्यालय के छात्राओं का प्रशिक्षण सम्पन्न।



बिलासपुर! संवाददाता नवल वर्मा! श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, ईदगाह चौक में जेएस नर्सिंग महाविद्यालय के छठवें सेमेस्टर के बी एस सी नर्सिंग छात्रों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मोना साहू एवं उनके छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने छात्रों को नर्सिंग कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और एक अच्छे नर्सिंग स्टाफ की गुणवत्ता एवं कार्य शैली हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

सभी छात्राओं ने डॉक्टर श्रीकांत गिरी जी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

महाविद्यालय की आरती पटेल, अदिति, अंजलि, अंकित, अनुषा, भारती, भवानी, चंद्रशेखर, छाया, दीवानी, रक्षा, गंगा, अखिलेश, इशिका, जमुना, कावेरी, माला, मनीष, मनीषा, मनकेश्वरी, मानसी मीनाक्षी, मोनिका, नफीसा, निधि निशा, पम्मी, प्रीति, निशा लहरे, प्रतिमा, द्रक्षा, रानू, रोशनी, साधना, सफीना, संध्या, संध्या ठाकुर, संजना, सोनिया, सुमन, सुरसरि, वर्षा गोस्वामी, विद्या आदि छात्राएं शामिल हुई।

कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मोना साहू ने आभार व्यक्त किया।

23
5119 views