logo

न्यायालय ने 16 राज्यों में बार काउंसिल चुनावों के पर्यवेक्षण के वास्ते समिति गठित की

नयी दिल्ली: 18 नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने 16 राज्य में बार काउंसिल के चुनाव का पर्यवेक्षण करने के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय पर्यवेक्षी समिति गठित की और कहा कि चुनाव प्रक्रिया ‘‘न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी’’ होनी चाहिए।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने राज्य बार काउंसिल में कई चरणों में चुनाव कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे प्रत्येक बार निकाय में 31 मार्च, 2026 तक एक नया निर्वाचित निकाय होना चाहिए।

0
12 views