logo

जोधपुर: बीएलओ धर्मेंद्र गौड़ पर नुकीली वस्तु से हमला, एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी

जोधपुर: बीएलओ धर्मेंद्र गौड़ पर नुकीली वस्तु से हमला, एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी

जोधपुर में बूथ लेवल ऑफ़िसर (BLO) धर्मेंद्र गौड़ पर हमला होने की सूचना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायल बीएलओ को तुरंत एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र गौड़ टैक्सी में बैठकर जा रहे थे, इसी दौरान टैक्सी चालक के साथ झड़प हुई और उन पर किसी नुकीली वस्तु से वार किया गया। पहले यह सूचना आई थी कि हमला चाकू से हुआ, लेकिन पुलिस जांच में चाकू की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना सूरसागर क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस ने एहतियातन एक ऑटो को जप्त कर लिया है और ऑटो चालक की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने भी पूरी जानकारी ली है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही हमलावर की पहचान होने की संभावना जताई जा रही है।

1
0 views