
बागरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 5000 रुपये के इनामी NDPS आरोपी को किया गिरफ्तार
बागरा/जालोर,( दलपतसिंह भायल) 18 नवंबर 2025
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बागरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ सप्लायर एवं 5000 रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुकदमा नंबर 151 दिनांक 03.08.2024, धारा 8/15, 25, 29 NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त पृथ्वीराज पुत्र बृजलाल उम्र 29 वर्ष, जाति विश्नोई निवासी विश्नोइयों की ढाणी, दलपतगढ़ (थाना रोहट, जिला पाली) को पुलिस टीम ने रोहट (पाली) से दस्तयाब कर 17.11.2025 को गिरफ्तार किया।
बागरा थानाधिकारी निरीक्षक मोहनलाल गर्ग के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त से अवैध डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ की। इसके पश्चात आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा (JC) में भेज दिया गया। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित था।
गिरफ्तार आरोपी:
पृथ्वीराज पुत्र बृजलाल, जाति विश्नोई, उम्र 29 वर्ष, निवासी विश्नोइयों की ढाणी दलपतगढ़, थाना रोहट, जिला पाली।
पुलिस टीम:
1. मोहनलाल गर्ग, निरीक्षक एवं थानाधिकारी, पुलिस थाना बागरा
2. दिनेश कुमार, कानि. 322
3. नरेन्द्र सिंह, कानि. 899
4. गौतम चन्द, कानि. 1054
बागरा पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।