logo

दिनांक-17.11.2025 को समय 21.40 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 08 से 10 की संख्या में हथियार बन्द अपराधी ग्राम कुरमीचक स्थित मरघट्टी के समीप सुनसान जगह

*प्रेस विज्ञप्ति*
======================
*गोड्डा पुलिस*
*दिनांक-18.11.2025*
*मुफ्फसिल थाना*
=====================
दिनांक-17.11.2025 को समय 21.40 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 08 से 10 की संख्या में हथियार बन्द अपराधी ग्राम कुरमीचक स्थित मरघट्टी के समीप सुनसान जगह पर लूट-पाट की योजना बना रहे हैं। उक्त आशय की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा को देते हुये उनके निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन थाना प्रभारी, गोड्डा मुफस्सिल के नेतृत्व में किया गया। छापामारी दल के साथ सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम कुरमीचक स्थित मरघट्टी के समीप सुनशान खेत के बीच स्थित जर्जर भवन के पास छापामारी टीम पहुँची, तो मोबाईल टॉर्च की रोशनी दिखाई दिया व बात-चीत की आवाज सुनाई दे रहा था, जिसे सुनकर छापामारी टीम के द्वारा उक्त भवन को चारों तरफ से घेराबंदी किया जाने लगा तभी आवाज सुनकर अंदर बैठे लड़कें भागने लगे, जिसे छापामारी दल के सहयोग से खदेड़कर 05 लड़कों को पकड़ लिया गया एवं कुछ लड़के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़ाये हुये लड़कों का नाम-पता पूछा तो क्रमशः अपना नाम 1. शिवम कुमार 2. उत्तम कुमार साह 3. सुमन कुमार पंडित 4. प्रदीप कुमार साह एवं 5. गुलशन पंडित बताया, तलाशी नियमों का पालन करते हुये बारी-बारी से सभी का जमा तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में 1. शिवम कुमार के पास से लोडेड एक देशी कट्टा एवं बायें पॉकेट से एक जिन्दा गोली बरामद किया 2. गुलशन पंडित के पास से लोडेड एक देशी कट्टा एवं एक REDMI कम्पनी का स्मार्ट फोन 3. प्रदीप कुमार साह के दाहिने पॉकेट से दो जिन्दा गोली तथा एक ONE PLUS कम्पनी का स्मार्ट फोन 4. सुमन कुमार पंडित के दाहिने पॉकेट से एक REDMI कम्पनी का स्मार्ट फोन 5. उत्तम कुमार साह के बायें पॉकेट से एक MOTOROLA कम्पनी का स्मार्ट फोन पाया। तत्पश्चात् जर्जर भवन के समीप खड़े दो मोटरसाईकिल के बारे में पूछने पर पकड़ाये हुए लड़कों में से 1. गुलशन पंडित ने काला व हरा रंग का होण्डा एस.पी. 125 मोटरसाईकिल निबंधन संख्या-JH04AD-4089 2. प्रदीप कुमार साह ने लाल रंग का होण्डा एस.पी. 125 मोटरसाईकिल निबंधन संख्या-JH17Y-0859 को अपना-अपना बताया। तदोपरांत अवैध हथियार व अन्य समान को विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया एवं पकड़े गए सभी लड़कों को डकैती की योजना बनाने व अवैध देशी कट्टा व कारतुस रखने के आरोप में गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार कर गिरफ्तार किया गया। थाना आने के उपरांत औपचारिक प्राथमिकी गोड्डा मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या-202/2025 दिनांक-18.11.2025 दर्ज की गई।
#jharkhandpolice

4
870 views