logo

अनुज ने‌ दर्ज करवाया ‌ इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में ‌ अपना नाम।

अनुज ने‌ दर्ज करवाया ‌ इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में ‌ अपना नाम।
उप मंडल ज्वालामुखी के तहत ‌ डाकघर टिहरी के अनुज कुमार पुत्र श्री रणजीत सिंह ने अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस में ‌ फास्टेस्ट टाइप इंग्लिश ‌ अल्फाबेट ‌ ए टू जेड (एक सेकंड 986 मिली सेकंड)‌ मैं लिखकर अपना ‌ अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड बनाया। इनके पिता श्री रणजीत सिंह केंद्र का मुख्य शिक्षक हैं तथा माताजी गृहणी हैं। स्थानीय जनता में इस बात को लेकर ‌ खुशी का माहौल है।

1
1689 views