logo

एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ओआईसी और बीएलओ के नाम जारी

18_11_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_01
------------------------------

एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ओआईसी और बीएलओ के नाम जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी हसीजा ने की प्रशंसा, कहा : सभी कार्मिक जल्द से जल्द डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करें

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा जहाँ एक तरफ़ एसआईआर में लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में ला रहे हैं तो वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम जारी किए गए हैं। अभी तक की प्रगति अनुसार एसआईआर में बेस्ट ओआईसी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति देलवाड़ा, श्री कमलेंद्र सिंह राणावत का नाम घोषित किया गया है। उन्होंने उल्लेखनीय नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उनके कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों ने उच्च गुणवत्ता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य को संपादित किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका क्षेत्र पूरे ब्लॉक में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में शामिल हुआ। श्री राणावत के नेतृत्व में कुल 20 बीएलओ कार्यरत रहे, जिनके क्षेत्र में कुल 19,627 मतदाता पंजीकृत थे। इन अधिकारियों के सतत पर्यवेक्षण और प्रेरणा से कुल 10,273 गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन हुआ, जो 52.34 प्रतिशत के प्रभावी निष्पादन को दर्शाता है।

वहीं गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार श्रेष्ठ बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) को भी मंगलवार को विशेष रूप से सराहना प्रेषित की गई। इन अधिकारियों ने न केवल समय पर बल्कि अत्यधिक तत्परता और दक्षता के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण किया, जिससे जिले में एसआईआर कार्य की प्रगति को गति मिली।

कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र–174 में भाग संख्या 37, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिकी (राउमावि लिकी), आमेट में नियुक्त बीएलओ श्री पूरण दास वैष्णव, अध्यापक, ने कुल 894 गणना प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य का परिचय दिया। उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशासन ने इसे समयबद्धता और जिम्मेदारी का आदर्श उदाहरण बताया।

भीम विधानसभा – 173 में भाग संख्या 53, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाया (भाग नन्दावट), भीम के बीएलओ श्री तेजपाल सिंह, अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीबाना, ने कुल 704 प्रपत्र डिजिटाइज कर उल्लेखनीय दक्षता प्रदर्शित की। उनके कार्य ने क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया की गुणवत्ता को और मजबूत किया।

राजसमंद विधानसभा – 175 में भाग संख्या 23, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय केलवा (पुराना भवन – बायां भाग) में नियुक्त बीएलओ श्री लाभूराम देवासी, प्रयोगशाला सहायक, पदस्थापन स्थान – श्रीमती फूली देवी अंशुल बोहरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा, ने कुल 693 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करते हुए प्रशासनिक कार्यों में गंभीरता और अनुशासन का परिचय दिया।

नाथद्वारा विधानसभा – 176 में भाग संख्या 215, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली डोडियान में बूथ लेवल अधिकारी के रूप में कार्यरत श्री विष्णु दत्त शर्मा, अध्यापक, ने कुल 817 प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर उच्च कार्यक्षमता का प्रदर्शन किया।

जिला प्रशासन ने सभी चयनित बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जिले की निर्वाचन प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी, तकनीकी और समयबद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एसआईआर के सफल क्रियान्वयन में इनका योगदान अत्यंत प्रशंसनीय रहा है।
—-—000——-


--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

6
758 views