
आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के लिए डिस्काउंट ऑफर
हजीपुर/भारत सरकार के देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत कर सकते है दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा। अगर आप भारत दक्षिण यात्रा करने के साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो भरत सरकार के देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत आईआरसीटीसी आपके लिए की सस्ता पैकेज और डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। इस पैकेज के तहत बुकिंग करा कर आसानी से 7 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए टूर पैकेज डिस्काउंट के साथ लेकर आया है। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को कोसी सीमांचल के जिले सहरसा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी। यात्रा 14 रात और 15 दिन तक सर्वसमावेशी धार्मिक यात्रा कर सकते है। रेलवे मंत्रायल भारत सरकार के अधीन आईआरसीटीसी एक अनोखी सांस्कृतिक एवं धार्मिक रेल पर्यटन दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा शुरु की है।
- 18 जनवरी से शुरु होगी यात्रा
दक्षिण भारत की यात्रा के साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन आगामी 18 जनवरी 2026 को बेतिया रेलवे स्टेशन से खुलेगी। जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा,, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, किउल, जसीडीह, आसनसोल, बांकुउ़ा, मेदनीपुर, हिजली बालेश्वर होते हुए दक्षिण भारत के तिरपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, मल्लिकार्जुन, ज्योतिलिंग, पुरी शामिल रहेगा। इस यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर का दर्शन, रामेश्वरम रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक मेमोरियल तिरुवनंतपुरम पद्मा स्वामी मंदिर, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग इन सभी जगह की तीर्थ यात्रा कराया जाएगा।
- यात्रा के लिए यहां करें संपर्क
रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आईआरसीटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह याद्धा भारत गोरव पर्यटक ट्रेन योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी। दो धम े साथ दिक्षिण भारत यात्रा के लिए हेलपलाइन नंबर 918595937731/32 या व्हाट्सएप 917003125136/91700312515 या www.irctctourism.com या क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान टॉवर पटना से संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए दस या उससे अधिक यात्रि एक साथ बुकिंग कराते है तो प्रत्येक यात्रियों को निर्धारित यात्री किराया में से 7500 रुपये का अतिरिक्त छूट दिया जाएगा।