logo

*राष्ट्रीय ओबीसी फाउंडेशन महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र अमृतकर निर्वाचित

*राष्ट्रीय ओबीसी फाउंडेशन महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र अमृतकर निर्वाचित

पुणे/ठाणे से श्री नरेंद्र अमृतकर राष्ट्रीय ओबीसी फाऊंडेशन महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। राष्ट्रीय ओबीसी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री उमेश अनेराव ने ओबीसी के लिए किए गए कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन पत्र प्रदान किया है। इस अवसर पर यह चुनाव किया गया। प्रवक्ता द्वारकादास फटाले, संघ सचिव शंकर वाटेगांवकर, महिला आघाड़ी अध्यक्ष विजया लक्ष्मी अनेराव, शंकर वानेगांवकर उपस्थित थे। शिदेन भुजबल, झुरुंगे मगर ने कहा कि हमने इस चुनाव की शुरुआत कर दी है और महाराष्ट्र राज्य से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

18
1133 views