logo

गहरी खाई में गिरा पिकअप, चालक की मौत – एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल विकासनगर। बाड़वाला–जुड्डो मार्ग पर हथियारी के पास सुबह एक पिकअप वाहन खाई में गिरा

गहरी खाई में गिरा पिकअप, चालक की मौत – एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
विकासनगर। बाड़वाला–जुड्डो मार्ग पर हथियारी के पास मंगलवार सुबह एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
👉बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन टेंट का सामान लेकर विकासनगर लौट रहा था। हथियारी के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और लगभग ढाई सौ फीट नीचे खाई में जा समाया। दुर्घटना में चालक राशिद अली की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं साथ में मौजूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल आलम को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपजिला चिकित्सालय विकासनगर पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
👉पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा✍️

57
2868 views
  
1 shares