logo

भारत स्काउट गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में, बूंदी दल सहभागिता हेतु रवाना

भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में दिनांक 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय जंबूरी में देश के लगभग 30000 एवं सार्क देशों के 1000 स्काउट गाइड बालक बालिकाएं सहभागिता करेंगे। राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश से 1700 स्काउट गाइड का दल स्पेशल ट्रेन से 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सहभागिता करने 21 नवंबर को जयपुर से रवाना होगा। इससे पूर्व राजस्थान दल 3 दिन जयपुर के जगतपुरा स्थित भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर जंबूरी की प्रतियोगिताओं का पूर्व अभ्यास करेगा। उल्लेखनीय है की भारत स्काउट व गाइड द्वारा प्रत्येक 4 वर्ष के अंतराल में राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया जाता है। राजस्थान प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि 1998 से अब तक आयोजित सभी राष्ट्रीय जंबूरियों में राजस्थान ने सदैव प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय पताका अपने नाम की है।

बूंदी जिले का स्काउट गाइड जंबूरी दल हुआ रवाना

19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए बूंदी जिले के दल हुआ रवाना। सी ओ स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि जिला प्रधान डॉ एस एल नागोरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुंजबिहारी, उप प्रधान के सी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। बूंदी से राउमावि भैरूपुरा ओझा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल बरूंधन, ओपन गाइड कंपनी बूंदी से स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर राजेंद्र प्रसाद सरोया, नीरज कुमार शर्मा, सबरीन नाज, दल प्रभारी गिरिराज बैरवा, मायाराम मीणा, कल्पना ओझा, प्रशासनिक अधिकारी कमल नयन मीणा, जसपाल सिंह, श्यामसुंदर प्रजापत अन्य रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

3
89 views