logo

मुरादाबाद के केपीएस स्कूल की आयाओं ने लगाया मानसिक शोषण का आरोप।

मुरादाबाद न्यूज। मुरादाबाद के केपीएस स्कूल के महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्कूल प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
महिला कर्मचारियों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें बच्चों को लाने व छोड़ने के लिए ड्यूटी पर रखा था। लेकिन बच्चे लाने के बाद स्कूल प्रशासन उन्हें अपने घरों में अपने निजी व्यक्तिगत कार्यों को करने पर मजबूर करते हैं। जिसमें झाड़ू पोछा से लेकर मालिश करने तक का कार्य सम्मिलित है। मना करने पर स्कूल प्रशासन उन्हें ड्यूटी से निकालने की धमकी देता है और उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता करता है। वही स्कूल प्रशासन ने कहां है किसी भी कर्मचारी से कोई घरेलू कार्य नहीं लिया जाता है यह स्कूल प्रशासन की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। स्कूल में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति एजेंसी द्वारा की गई है और उनकी ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी एजेंसी की ही है। वही आयाओं ने कहा है कि वह अभी स्कूल में काम नहीं करेंगी।
आइमा मीडिया

11
570 views