logo

राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी में नकलविहीन सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

200 से अधिक विद्यार्थियों ने दोनों पालियों में शांतिपूर्वक दी परीक्षा

राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी में सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत सोमवार को शांतिपूर्ण एवं पूर्णत: नकलविहीन वातावरण में हुई। सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत रही कि पूरे परिसर में अनुशासन और गंभीरता साफ दिखाई दी। सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से रियल-टाइम निगरानी की जा रही है।

पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक संचालित हुई। दोनों पालियों में परीक्षा सुचारू रही और किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।

परीक्षा संचालन प्रधानाचार्य मुराद आलम के निर्देशन में तथा केंद्र अधीक्षक धर्मेंद्र पाल की अध्यक्षता में संपन्न हो रहा है।
केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट गौतम प्रकाश (बीईओ) ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

सहायक केंद्र अधीक्षक आकाश पटेल ने परीक्षा संचालन को व्यवस्थित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं पर्यवेक्षक नितेश चंद शर्मा एवं कुंज बिहारी तिवारी परीक्षा कक्षों में सतर्कता के साथ तैनात रहे।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्ष वातावरण संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

7
2449 views