
*शाहगंज-जौनपुर में रेल फाटक 62A के नीचे अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग तेज
सांसद को पत्र सौप कर शीघ्र कार्रवाई की अपील
*शाहगंज-जौनपुर में रेल फाटक 62A के नीचे अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग तेज*
*सांसद को पत्र सौप कर शीघ्र कार्रवाई की अपील*
शाहगंज/जौनपुर। कस्बा शाहगंज के व्यस्ततम रेल फाटक 62A पर बढ़ती जाम की समस्या और आमजन की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ओ पी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा वर्षों से लंबित अंडरग्राउंड सब-वे निर्माण की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में DSHRD मानवाधिकार जनपद-जौनपुर के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार अग्रहरि ने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को एक विस्तृत पत्र सौप कर तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि 10 जनवरी 2019 को इस प्रस्ताव को लेकर चेयरमैन रेलवे बोर्ड को प्रार्थना पत्र भेजा गया था, जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली द्वारा 9 मई 2019 को पत्र जारी कर बताया गया था कि यदि राज्य सरकार 50 प्रतिशत धनराशि वहन करने का आश्वासन देती है तो निर्माण कार्य संभव है। लेकिन राज्य और केंद्र के बीच समन्वय न होने के कारण मामला लंबित रह गया और आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
प्रशांत कुमार अग्रहरि ने बताया कि रेल फाटक 62 A पर सुबह से शाम तक भारी जाम लगता है, जिससे एंबुलेंस, मरीज, स्कूल के बच्चे, व्यापारी तथा आम नागरिक घंटों परेशानी झेलते हैं। उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड सब-वे बनने से न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
उन्होंने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए रेलवे तथा राज्य सरकार के समक्ष उठाएं और सब-वे निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।