
बूथ लेवल एजेंट प्रशिक्षण शिविर में एसआईआर की दी जानकारी
राजस्थान राजसमंद
बूथ लेवल एजेंट प्रशिक्षण शिविर में एसआईआर की दी जानकारी
राजसमन्द
चारभुजा 18 नवंबर,
राजसमन्द जिले के चारभुजा गढ़बोर तहसील के बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को चारभुजा में स्थित रोकडिया हनुमान धाम परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष ,पंचायत प्रभारी, बूथ एजेंटो ने भाग लिया। एजेंटो को जानकारी देते हुए कुंभलगढ़ कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी अतुल सागरिया ने बताया कि एसआई आर प्रक्रिया को समझना तथा बूथ लेवल में किसी का नाम काटा जा रहा हो तो उसका आधार कार्ड व 2002 की मतदाता सूची में जांच करवाना तथा नाम को जोड़ना। उन्होंने बताया कि वोट चोरी को रोकने के लिए एजेंटो को प्रभावी भूमिका में कार्य करना होगा। वोट चोरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जिस बूथ पर कांग्रेस के वोट अधिक हैं वहां एजेंट सक्रिय नहीं होने की स्थिति में नाम काट दिए जाएंगे। एजेंट को एसटी,एससी बुथो पर भी वहां उपस्थित रहकर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया करनी होगी। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस मतदाता के वोट मतदाता सूची से हट जाएंगे। इसका लाभ अगली पार्टी को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ,बिहार में कांग्रेस का प्रतिशत बढा, मगर नाम कट जाने से और चोरी हो गए। यह प्रक्रिया 6 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी। इस शिविर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर, महिला ब्लॉक अध्यक्ष नैना गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष सौरभ बाहैती, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर, प्रभु दास वैष्णव ,मांगीलाल तेली ,भंवरलाल गुर्जर ,लक्ष्मण लाल पंचोली व बूथ एजेंट उपस्थित रहे।