logo

जनपदीय प्रवर्तन दल द्वारा बीज एवं खाद की दुकानों पर सघन छापेमारी कर जांच की जा रही है, गड़बड़ी मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई।

रबी अभियान 2025 को सफल बनाए जाने हेतु जनपदीय प्रवर्तन दल के अध्यक्ष उप कृषि निदेशक श्री अमित जायसवाल के द्वारा जिला कृषि अधिकारी श्री संगम सिंह के साथ संयुक्त रूप से कछवा मंडी के पास संचालित बीज एवं खाद की दुकानों की सघन छापेमारी की गई है , इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री अमित जायसवाल के द्वारा निर्देशित किया गया है जनपद के सभी उर्वरक विक्रेता अपने दुकान पर स्पष्ट रूप से रेट बोर्ड लगाए जिसमें उर्वरकों का निर्धारित मूल्य तथा सरकार दिए द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी का विवरण होना चाहिए तथा किसानों को उनकी खतौनी के अनुसार पोस मशीन में अंगूठा लगाते हुए निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराए यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता/समिति के द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री या अवैध रूप से पोस से खारिज करने का प्रयास किया जाता है उसके विरुद्ध उर्वरक गुण नियंत्रक के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी,इसी के साथ-साथ जनपद के समस्त बीज विक्रताओं को भी निर्देशित किया जाता है कि किसानों भाइयों को गुणवत्ता युक्त बीज बिक्री किया जाय , यह पुष्टि कर ली जाए कि जो बीज बिक्री हेतु क्रय कर रहे संबंधित बीज/प्रजाति का विक्रय करने का अधिकार जनपद स्तर का उक्त कंपनी को सक्षम स्तर का है कि नहीं यदि ऐसा बीज विक्रय करते हुए पाया गया जिसके बिक्री करने का अधिकार जनपद स्तर का नहीं है तो संबंधित बीज को सीज करते हुए बीज गुण नियंत्रण के अंतर्गत विक्रेता एवं कंपनी दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं का बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है वर्तमान समय में गेहूं की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है जिन किसान भाइयों को गेहूं की बुवाई करना है अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम से पोस मशीन में अंगूठा लगाते हुए अनुदान पर गेहूं बीज प्राप्त करते हुए समय से बुवाई करे, विलम्ब गेहूं की बुवाई करने पर उत्पादन में भारी गिरावट आती है।

54
2783 views